चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेंटर का उद्घाटन कल
चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेंटर का उद्घाटन कल
चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेंटर का उद्घाटन कल

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल परिसर में नवनिर्मित चुन्नीलाल सोमानी राजकीय ट्रोमा सेंटर का उद्घाटन छह साल के लंबे अंतराल के बाद संभाग मुख्यालय में कल किया जाएगा । इसके लिए बुधवार को डेमोस्ट्रेशन किया गया । पीबीएम हॉस्पिटल में अब जनरल सर्जरी, एनेस्थिसिया, आर्थोपेडिक सर्जरी और न्यूरो सर्जरी के मरीजों को ट्रोमा सेंटर में ही देखा जाएगा।

सर्जरी करने के बाद दो-तीन दिन वहां रखकर रोगी को पीबीएम में संबंधित विभाग के वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। मुख्य हॉस्पिटल की केजुअल्टी और आउटडोर मेडिसिन सहित अन्य विभागों के लिए रहेगा। मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए मेडिकल कॅालेज प्राचार्य डॉ. आर.ए.बंब ने बताया कि जनसहभागिता योजना के तहत दानदाता इनलेड सोमानी फाउंडेशन ट्रस्ट कोलकाता और राज्य सरकार ने इस पर 12 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। 14 अगस्त 2008 में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ही इसकी नींव रखी थी। ट्रोमा सेंटर का कुल क्षेत्रफल 3 लाख वर्गफुट है व कुल निर्मित क्षेत्र 62 हजार वर्गफुट है । इसमें डोनर निर्मित क्षेत्र 36 हजार वर्गफुट एवम UIT निर्मित 26 हजार वर्गफुट है।

ट्रोमा सेंटर के लिए आवश्यक संसाधन जुटा लिए गए हैं। काम चलाने के लिए नर्सिंग कर्मी, सफाई कर्मी, वार्ड बॉय, ऑक्सीजन प्लांटर एवं सुरक्षा कर्मियों की भी व्यवस्था कर ली गई है। सरकार को और कर्मचारी देने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रंजन माथुर, ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. बी.एल. खजोटिया, डॉ. सीताराम गोठवाल, डॉ. वी.बी.सिंह, डॉ. दिनेश सोढ़ी भी मौजूद थे।

आरएमओडॉ. मनोहर दवां, कैजुअल्टी इंचार्ज डॉ. भूपेन्द्र शर्मा, इमरजेंसी ओटी, ओपीडी तथा इलेक्ट्रिकल पावर सप्लाई डॉ. राम प्रकाश लोहिया, रुटीन ओटी, आईसीयू, कैजुअल्टी रेड एरिया तथा ऑक्सीजन सप्लाई प्लांट डॉ. मोहम्मद युनूस खिलजी तथा सभी उपकरणों के रखरखाव एवं दवा वितरण केन्द्र की जिम्मेवारी डॉ. विनीत अरोड़ा को सौंपी गई है।

ट्रोमा सेंटर में उपलब्ध सुविधाएँ

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, तीन सामान्य ओटी, पट्टी कक्ष, प्लास्टर एवं फ्रैक्चर रिडक्शन रूम, न्यूरोसर्जरी एवं आर्थोपेडिक ओपीडी। दुर्घटनाग्रस्त गंभीर मरीजों के इलाज के लिए इमरजेंसी ऑपरेशन, आईसीयू तथा पोस्ट ऑपरेटिव मेल एवं फीमेल वार्ड। गैस पाइपलाइन, लिफ्ट और सीसी टीवी कैमरे।

राजकीय ट्रोमा सेन्टर परिसर में  ‘‘मोहन प्याऊ‘‘ का उदघाटन

राजकीय ट्रोमा सेन्टर परिसर में  ‘‘मोहन प्याऊ‘‘ का उदघाटन
राजकीय ट्रोमा सेन्टर परिसर में ‘‘मोहन प्याऊ‘‘ का उदघाटन

पीबीएम अस्पताल परिसर में मोहन प्याऊ का निर्माण श्रीमती सम्पत देवी जसमतिया (सोनी) तथा उनके पुत्र अशोक कुमार ने स्व. श्री मोहनलाल जसमतिया की स्मृति में वर्ष 1996 में किया था, एवं जीर्णाेद्वार तथा नवीनीकरण के पश्चात् इसका मंगलवार को उदघाटन किया गया।

उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. गोपालकृष्ण जोशी ने फीता काटकर प्याऊ का उदघाटन किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि गर्मी से राहत दिलाने तथा प्यास बुझाने के लिए ठण्डे पानी की प्याऊ बनवाकर दानदाता सम्पत देवी जसमतिया तथा अशोक जसमतिया ने अच्छा कार्य किया है। साथ ही उन्होने प्याऊ को निरन्तर चलाने की सलाह भी दी। इस पर अशोक सोनी ने प्याऊ को निरन्तर चालू रखने का संकल्प दोहराया तथा उन्होने हॉस्पीटल प्रशासन का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ. रामअवतार बम्ब (प्राचार्य एस.पी.एम.सी. बीकानेर) डॉ के.के. वर्मा (अधीक्षक पी.बी.एम. हॉस्पीटल, बीकानेर) डॉ. बी.एल. खजोटिया (इंचार्ज-चुन्नीलाल सोमानी, राजकीय ट्रोमा सेन्टर, बीकानेर) डॉ. पिन्टू नाहटा (इंचार्ज एवं विभागाध्यक्ष हल्दीराम मूलचन्द कार्डियक सेन्टर, बीकानेर) डॉ. दिनेश सोढी (विभागाध्यक्ष – न्यूरोर्जरी विभाग बीकानेर) तथा कार्यक्रम अध्यक्ष सुरजमल सोनी ने भी अपने विचार प्रकट किये।

अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत पूजा, रूपाली, प्रीति एवं विद्यावती जसमतिया ने किया तथा झंवरलाल सोनी, श्यामसुन्दर सोनी, पारस सोनी, पूनमचन्द पालीवाल, सूर्यप्रकाश सोनी, वीरेन्द्र आर्य, रमेश व्यास, श्रीरतन तम्बोली, शरद जसमतिया, नमोशंकर परिहार ने किया।

कार्यक्रम का संचालन सीताराम कच्छावा ने किया तथा रमेश व्यास ने अतिथियों एवं आगन्तुको का आभार प्रकट किया।

इस प्याऊ का निर्माण/जीर्णाेद्वार श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति तथा मारवाड जनसेवा समिति की प्रेरणा से किया गया।