कथा की पूर्णाहुति में सभी ने दी यज्ञ में आहुति

बीकानेर .स्थानीय मरुनायक मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के आज सातवे दिन कथा वाचन करते हुवे आचार्य पंडित श्री सुनीलजी व्यास ने बताया कि भक्ति ज्ञान वैराग्य से प्राप्त विवेक के द्वारा ही मनुष्य जीवन सफल हो सकता है.सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुवे उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को सुदामा का ही तरह रहना चाहिये. क्योंकि निष्काम भाव से भक्ति के ज़रिये व्यक्ति सभी सुखों को पा जाता है.


व्यासजी महाराज ने कहा कि मनुष्य को जीवन में जिज्ञासु बनना चाहिये तभी वह कुछ बन सकता है. आज कथा की पूर्णाहुति हुई और यज्ञ में सभी ने आहुति दी. बड़ी संख्या में भक्तों ने आयोजन में हिस्सा लिया . गायक नारायण रंगा, रामजी व्यास, लक्ष्मण पारीक, गणेश व्यास आदि ने भजनों से सभी को आनंदित कर दिया. कृष्ण सुदामा की झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. मोहल्ला सत्संग समिति के सभी सदस्यों ने आयोजन में हिस्सा लेने वाले धर्मपरायण सज्जनों के प्रति आभार जताया.