कोलकाता.सचिदानंद पारीक. माहेश्वरी महिला संगठन , हावड़ा द्वारा हावड़ा जूट मिल क्लब हाउस में आयोजित शिवपुराण कथा ज्ञानयज्ञ मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान माहेश्वरी महिला संगठन की सभी पदाधिकारियों और सदस्याओं ने पूर्णाहुति दी. कथा समापन दिवस पर मंगलवार की शिवपुराण कथा शिवपूजन के साथ आरंभ हुई. उसके बाद रूद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय जाप किया गया. मुख्य यजमान गायत्री देवी और हरि प्रसाद जाजू के साथ मंगलवार के दैनिक यजमान के रूप में हरिप्रसाद राठी, शकुंतला- श्याम सुंदर सोनी, ममता-मुकेश डागा, बासुदेव -द्रोपदी भड़ेच, अनामिका-महेश केजरीवाल ने विधिवत व्यास पीठ का पूजन किया.

व्यासपीठ पर विराजमान डॉ योगेशजी व्यास ने वायवीह संहिता, सूतमुनि संवाद, अर्धनारिश्वर सूती, उपमन्यु कथा, पंचाक्षर मंत्र संवाद के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डॉ योगेशजी द्वारा अर्द्धनारिश्वर के बारे में उपस्थित भक्तों को विस्तार से जानकारी दी गयी जिससे पूरा कथा स्थल शिवमय हो गया. तत्पश्चात महिमा आरती के साथ कथा का समापन हुआ. माहेश्वरी महिला संगठन ,हावड़ा की अध्यक्षा गायत्री जाजू ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम अध्यक्षा निर्मला जी मल्ल ने माहेश्वरी महिला संगठन, हावड़ा की टीम को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी.

सात दिवसीय शिवपुराण ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने में सचिव सरोज राठी, कोषाध्यक्ष कंचन भट्टड़, स्वागता अध्यक्ष कुसुम मूंधड़ा, स्वागत मंत्री मीना राठी, संयोजिका शशि नागौरी एवं संगीता काबरा तथा राधा माहेश्वरी, सुषमा राठी, कविता सारड़ा, कांता मर्दा, भगवती बागड़ी, शशि चांडक, आशा चांडक, अपर्णा बिन्नानी, सरोज झंझर, मीना झंवर, मंजू मूंधड़ा, सुमन मूंधड़ा, वंदना मालपानी, रचना मोहता, सुशीला बजाज, नीलम मूंधड़ा, बीना मूंधड़ा, शोभा दम्मानी संगीता मक्कड़, प्रीति तापडिय़ा, सरिता बियानी, मधु लाखोटिया, निशा लढ़ा, शकुंतला सोनी, अनिता लाखोटिया, रेणु परसरामपुरिया, प्रीति झंवर और मोनिका झंवर विशेष सहयोग रहा.