बीकानेर। आज राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं नोखा के लोकप्रिय विधायक श्री रामेश्वर डूडी जी के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर आगामी विधानसभा सत्र के मध्यनजर रखते हुए ”किसान जागरण” कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुवे कहा कि भाजपा गाय, मंदिर और राम के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी है। लगातार बिजली, पेट्रोल, डीजल की दरे बढाकर जनता की कमर तोड दी। हमे ऐसे शासन को उखाड फेकने के लिए सभी एकजुट होकर एक जाजम पर बैठकर गांव-ढाणी तक के किसान, मजदुर, व्यापारी सभी वर्ग के लोगो के हित में सदन के अन्दर व बाहर लडना है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत ने बताया कि आगामी विधानसभा सत्र मेे किसान व आमजन की जायज मांगों पर सरकार को धेरने के उद्देश्य से नेता प्रतिपक्ष डूडी ने अपने सरकारी आवास पर”किसान जागरण” कार्यक्रम रखा। नेता प्रतिपक्ष के यहां कर्जमाफी को लेकर राज्यभर से सभी विधानसभाओं से किसान पहुंचे। मौजुदा किसान विरोधी सरकार के खिलाफ पूर्व में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने 54 घंटे विधानसभा में धरना दिया था। आयोजन में पहुंचे किसानों ने बताया कि बैंक कर्ज के चलते जीवन नरक बना हुआ है। बैंक कर्ज के चलते किसान की जमीन छीनी जा रही है। परिवार भूखे मर रहें है। सरकार न तो किसानों को फसलो का उचित मूल्य दे रही है और न ही कर्ज से राहत। ऐसे में किसान सरकार के बंद कानो में अपनी आवाज सुनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष के आवास पहुंचे है। नेता प्रतिपक्ष ने किसानो की जायज मांगो को विधानसभा में जोर सोर से उठाने व कर्ज माफी की घोषणा करवाने के लिए आरपार की लड़ाई लडऩे का आश्वासन दिया। आयोजन में प्रदेश भर से किसानों के साथ बडी तादाद में कांग्रेस जनप्रतिनिधी भी पहुंचे।


प्रदेश संगठक मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि ”किसान जागरण” कार्यक्रम में कोलयात विधायक भंवरसिंह भाटी, जिला प्रमुख शुशिला सींवर, यूथ कांगेस के अध्यक्ष बिशानाराम सियाग, पाचू प्रधानप्रतिनिधी भवरलाल गोरछीया, ब्लॉक अध्यक्ष कानाराम कूकणा, मनोज कुमार मूण्ड, रविन्द्र कस्वां, ओमप्रकाश भादू, अब्दुल मुस्तफा गाणू, तेजाराम धतरवाल, देहात प्रवक्ता ओमप्रकाश सैन, ओमप्रकाश जाखड, ओबीसी प्रकोष्ठ पुरखाराम गेधर, हजारीराम गेधर, सरपंच नारायणराम खिलेरी, किसान कांग्रेस प्रदेश महासचिव याकूब जोईया, संागीलाल वर्मा, मुरली गोदारा, पीसीसी सदस्य किशनलाल मेधवाल, उपाध्यक्ष हनुमान चौधरी, श्रीकृष्ण सींवर, रायसिंह गोदारा, रूपाराम मेधवाल, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश खीचड, तर्ड, नारायणराम उरमूल डेयरी चेयरमैन रेवन्तराम, रामनिवास तर्ड, मोहनलाल कप्तान, ब्लॉक अध्यक्ष मूलाराम मेधवाल, मेधसिंह राजपूत, श्यामसिंह भाटी, कोलायत सरपंच देवीसिंह, मीठूसिंह नायक, हसन अली गैारी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अकरम सम्मा, हेतरात बिश्नोई, गणतराम सीगड़, सरपंच करण पुनिया, नन्दराम जाखड, पृथ्वीराज मेधवाल, देहात महिला अध्यक्ष शशिकला राठौड, ब्लॉक अध्यक्ष राधा भार्गव, नारायणराम कस्वां, हरून राठौड, हरिराम बान्ना, तुलसीराम, मोहनलाल भादु, पूनमचन्द भाम्भू, सहीराम, ओमप्रकश भादू, सुरेन्द्रसिंह कस्वां, पूनमचन्द नैण, गौरीशंकर गौड 465, अब्दुल सतार, सरपंच ईश्वरराम दावां, सहीराम मेधवाल, भंवर लखारा, चेतनराम सियाग, साबूदीन पडिहार, पन्नालाल नायक, राकेश कस्वां, सीताराम नायक, केशीरचन्द भूरा, महेन्द्र कूकणा, रामनीवास गोदारा, श्रीकृष्ण गोदारा, रामरतन, अनिल गहलोत सहित बडी़ संख्या में कांग्रेसजन व किसान एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।(PB)