बीकानेर। बेटियां अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पूरा जरूर करें ताकि वह सफल हो सके। यह बात देश की पहली महिला ‘असिस्टेंट कमाडेंट बीएसएफÓ सुश्री तनुश्री पारीक ने बीकानेर की लाडली बेटियों के साथ शनिवार को स्थानीय सार्दुलगंज स्थित एमरल्ड कॅरिअर इंस्ट्टीयूट मे संवाद के माध्यम से उनके कॅरिअर के बारे में जानकारी देते हुए कही। उसने कहा कि लड़किया किसी काम की शुरूआत तो करती है लेकिन वह उसको बीच में छोड़ देती है ओर नये काम तलाशना शुरू कर देती है जो की सही नहीं है। इसलिए जीवन में जो लक्ष्य बनाओं उसको पूरा जरूर करे ताकि आप सफलता प्राप्त कर सके। तनुश्री ने बीकानेर की बेटियों के लिए खासतौर पर कहा कि वह अपने आपकों परखें और नये आयाम को छूने की कोशिश करें इसमें बेटियों के अभिवाक भी सहयोग करें। तनुश्री ने इस अवसर पर बीकानेर की बेटियों को सम्मानित भी किया जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अव्वल अंको से सफलता प्राप्त की है।


यह जानकारी देते हुए कॅरिअर काउन्सलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि बीकानेर के बेटियों के उज्ज्वल कॅरिअर के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बीकानेर की शान सुश्री तुनश्री पारीक ने बेटियों से संवाद के माध्यम से उनको मोटिवेट किया साथ ही होनहार बेटियों को सम्मानित भी किया गया । डॉ. श्रीमाली ने बताया कि इस में कार्यक्रम स्काउट गाइड की राष्टर््ीय उपाध्यक्ष डॉ. विमला डुकवाल, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मीना आसोपा तथा बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पच्चीसियां ने भीं अव्वल रही छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह का संचालन पत्रकार अनुश्री ने किया।


समारोह में संस्थान के काउन्सलर सुधा पारीक ने आगुन्तकों का स्वागत किया वहीं दुर्गा मून्धड़ा ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर एमएस कॉलेज की व्याख्याता डॉ. शशि वर्मा, ज्योतिष्याचार्य पं. नंदकिशोर पुरोहित, जैन गल्र्स कॉलेज के डॉ. नवेन्दु खत्री, पैपा के गिरिराज खैरीवाल, वेटनरी चिकित्सक डॉ. एस.पी. जोशी, एमबीएम हैड रीना पाहूजा, राजकुमार पारीक, बालगोविन्दम स्कूल के मनोज बिहाणी, कॉमर्स व्याख्याता कुलदीप शर्मा, चिराग परमार तथा सेंटर के सहायक मनोज आचार्य सहित कई गणमान्य अभिवाक उपस्थित थे।