बीकानेर। नागणेचेजी मंदिर से आगे आउटर के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त अजयकुमार कच्छावा पुत्र राजकुमार कच्छावा निवासी गोपेश्वर बस्ती के रूप में की गई है। मृतक गुरुवार अपराह्न तीन बजे जोशीवाड़ा स्थित अपनी दर्जी की दुकान से घर जाने का अपने पिता को कहकर निकला था। शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसे आस-पास संभावित स्थानों पर तलाश किया और दोस्तों से उसके बारे में पूछताछ की लेकिन उसका पता नहीं लग सका। उसके परिजनों को लग रहा था कि वह फिर से घूमने निकल गया होगा। इधर, सुबह साढ़े दस बजे के लगभग कोटगेट थाने में किसी का फोन पहुंचा कि नागणेचेजी मंदिर से आगे आउटर के पास एक शव पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आस-पास मुआयना किया और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शरीर पर पहने हुए कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब में बटुआ मिला। जिसमें रखे आधार कार्ड के जरिए उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने गंगाशहर थाने में सूचना देकर उसके परिजनों को हादसे से अवगत कराया। परिजनों ने शव अजयकुमार का होने की पुष्टि की।


पुलिस के मुताबिक मौके पर से न तो कोई मोटरसाइकिल मिली है और न ही कोई मोबाइल। जबकि अजय हमेशा अपने पास मोबाइल रखता था और बताया जा रहा है कि वह अपनी दुकान से घर जाने के लिए निकला था तो मोटरसाइकिल लेकर गया था। ऐसे में सवाल यह उठाए जा रहे हैं कि मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल कहां गए। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। भंवरलाल बडग़ुजर, रामराज टाक, लक्ष्मण सोलंकी, राजेन्द्र बडग़ुजर, पत्रकार ओम दैया, राजकुमार कच्छवा आदि समाज के लोगों ने परिवार को सांत्वना दी। शीतला गेट के बाहर स्थित श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार।