दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत होंगे 951 करोड 34 लाख के कार्य

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत होंगे 951 करोड 34 लाख के कार्यबीकानेर। जोधपर डिस्कॉम में केन्द्र सरकार की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के द्वितीय चरण में विद्युतिकरण व विद्युत तंत्र सुधार के लिए 951 करोड 34 लाख की राशि स्वीकृृत की गई है। यह कार्य जुलाई माह से शुरू हो जायेंगे।
जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि केन्द्र सरकार की यह एक महत्ती योजना है, जिसके द्वितीय चरण में विद्युत तंत्र सुधार विद्युतकरण व बीपीएल नि:शुल्क कने€शन के कार्य करवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यों के लिए टैंडर प्रक्रिया चल रही है व जून में टैंडर खोलकर जुलाई माह में कार्य शुरू हो जायेंगे।
15 अविद्युतिकत गांव होंगे विद्युतिकृत
प्रबंध निदेशक ने बताया कि योजना में बाडमेर जिले के 13 व हनुमानगढ जिले के दो अविद्युतिकृत गांव जहां किसी प्रकार का विद्युत तंत्र विकसित नहीं है वहां विद्युतिकरण कार्य कर इन गांवों में बिजली दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यों पर दो करोड छह लाख की राशि व्यय होगी व 1842 ग्रामीण घरों में 566 बीपीएल कने€शन निशुल्क दिये जायेंगे।
सांसद आदर्श गांव योजना में 11 गांवों में विद्युत कने€शन
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सांसद आदर्श गांव योजना में सांसदों द्वारा गोद लिए 11 गांवों में विद्युतिकरण व बीपीएल कने€शन के कार्य करवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन गांवों जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत के गोद लिए आदर्श गांव रामदेवरा, सांसद बाड़मेर कर्नल सोनाराम के बायतु भोपजी, सांसद जालोर देवजी पटेल के हाटी, सांसद पाली पी. पी. चौधरी के बूसी, सांसद बीकानेर अर्जुन मेघवाल के बीकमपुर, सांसद गंगानगर निहालचंद मेघवाल के भीरजावाला, सांसद चूरू राहुल कस्वां के भानीन, राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी के खांगटा, चूरू के नरेन्द्र बुढाणियास के लूणास व सांसद नारायण पंचारिया के कल्याण सिंह की सिड व राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी के आदर्श गांव जालोर के माडोली गांव में 3 करोड़ 2 लाख की राशि से कार्य करवाये जायेंगे।
विद्युत तंत्र मजबूती के लिए फीडर अलग अलग
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि योजना में 431 फीडर या विद्युत तंत्र मजबूती के लिए फीडर अलग अलग करने के कार्य करवाये जायेंगे, इसके लिए 109 करोड़ 25 लाख की राशि व्यय होगी।
फीडर मीटरिंग के होंगे कार्य
उन्होने बताया कि 2 हजार 587 फीडरों में मीटर लगाये जाएंगे, इसके साथ ही 3 लाख 18 हजार उपभो€ताओं के एलटी मीटर लगाये जायेंगे, जिस पर 135 करोड़ 11 लाख की राशि व्यय होगी।
छितराये दूर-दूर स्थित घरों में कने€शन
उन्होंने बताया कि योजना में 5 हजार 177 गांवों के छितराये व दूर-दूर स्थित घरों में विद्युत कने€शन दिये जायेंगे। इसमें 3 लाख 52 हजार 992 ग्रामीण घरों को कने€शन व 96 हजार 877 बीपीएल को नि:शुल्क कने€शन दिए जायेंगे। उन्होनें बताया कि इस कार्य पर 608 करोड़ 63 लाख की राशि व्यय होगी।
तन्त्र सुधार कार्य
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि योजना में विद्युत तन्त्र सुधार के कार्य करवाये जायेंगे, जिसमें 33 केवी जीएसएस निर्माण, 11 केवी व 33 केवी लाइन का कार्य करवाया जायेगा। इन कार्यों पर 92 करोड़ 55 लाख की राशि व्यय होगी।