केजरीवाल के बीकानेर आगमन पर नोखा में दिखाए काले झंडेपालीवाल को रिहा करने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

बीकानेर । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का काफिला सड़क मार्ग से जोधपुर से बीकानेर आते समय नोखा के पास केजरीवाल को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाए। हालांकि पुलिस ने झंडा दिखाने वालों में शामिल बजरंग नामक युवक को हिरासत में लेकर रास्ता खुलवा दिया। केजरीवाल बीकानेर में हीरालाल सेवटा की पत्नी के निधन पर शोक प्रगट करने आए हुए है। हीरालाल का पुत्र संजय सेवटा आम आदमी पार्टी का पूर्व कोषाध्यक्ष और केजरीवाल का नजदीकी है।

जानकारी के मुताबिक नोखा में काले झण्डे दिखाने से केजरीवाल नाराज हो गए और बीकानेर में रेलवे स्टेशन के नजदीक सेवटा के आवास पर पहुंचने के बाद किसी से नहीं मिले। उन्होंने मीडिया से भी रूबरू होने से यह कहकर इंनकार कर दिया कि डॉक्टर ने बोलने से मना कर रखा है। जो कहना चाहते थे वो जोधपुर में कह चुके है। केजरीवाल का स्वागत करने के लिए आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता सर्किट हाउस में एकत्र हुए लेकिन केजरीवाल वहां नहीं गए। उन्होंने रात 10 बजे रेलगाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना होने तक सेवटा के घर ही रूकने का संदेश कराया।

केजरीवाल के बीकानेर पहुँचने पर भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रहा व यातायात विशेष व्यवस्था की गयी जिसे लेकर आमजन को कठिनाई का सामना करना पड़ा । वहीं काले झंडे दिखाने पर नोखा में पुलिस ने गिरफ्तार किए बजरंग पालीवाल को रिहा करने की मांग को लेकर देर शाम विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नोखा थाने का घेराव किया।