स्थाई अतिक्रमण को हटाया टू व्हीलर वाहन चालको को पाबंद किया

तीर्थ नगरी पुष्कर(अनिल सर) में आज धनतेरस के पावन अवसर पर बाजारों में जमकर धनवर्षा हुई इस दौरान बाजारों में स्वर्ण आभूषण गारमेंट्स इलेक्ट्रॉनिक शोरूम टू व्हीलर शोरूम बर्तनों की दुकान पर काफी भीड़ देखने को मिली सीआई नरेश शर्मा ने पुलिस का आज विशेष इंतजाम किया तथा बाजारों में खरीदारों को किसी भी प्रकार की दिक्कते नही आये उसके लिए अस्थाई अतिक्रमण हटाया तथा भीड़भाड़ इलाको में टू व्हिलहर वाहन चालकों का प्रवेश बन्द किया तथा बाज़ारो में सड़कों पर खड़े वाहनो को हटवाया।

इसके अलावा पुलिस ने बाज़ारो में फ्लैग मार्च किया जानकारी के अनुसार आईजी और एसपी के निर्देश पर सीआई नरेश शर्मा ने आज पुष्कर के अंदर 35 पुलिसकर्मी का अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए तथा बाजारों में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस का पुख्ता विशेष इंतजाम किया तथा समय-समय पर पुलिस ने बाजारों में फ्लैग मार्च करके टू व्हीलर वाहन चालको तथा स्थाई अतिक्रमण हटाया वहीं सीआई नरेश शर्मा बाजारों में पैदल गश्त करते नजर आए।वही आज धनतेरस के पावन अवसर पर सुबह से बाज़ारो मे भीड़ देखने को मिली और शाम तक लोगो ने जमकर खरीदारी की।


गांजे ओर शराब के पव्वे सहित दो युवक गिरफ्तार

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज दीपावली के त्योहार को देखते हुए पुलिस ने सघन अभियान चलाकर एक युवक को 200 ग्राम गांजे सहित गिरफ्तार किया तो वही एक युवक को शराब के पव्वे सहित।सीआई नरेश शर्मा ने बताया कि मेला मैदान के पास  तलाशी के दौरान  गोविन्दगढ़ निवासी कालू पुत्र तेजा को 200ग्राम गांजे सहित गिरप्तार किया है । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दीं है ।

इसके अलावा पुलिस ने पंचकुंड रोड पर चंद्रा पैलेस के सामने से 170 देशी पव्वे शराब सहित एक युवक को पकड़ा। पुलिस ने बताया की भागचन्द पुत्र नानू नायक को शराब सहित पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । इसके अलावा सीआई नरेश शर्मा ने बताया कि तेज आवाज में डीजे बजाने वाले ,रेस्टोरेंट वालो की खेर नही ,इसी के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ध्वनि प्रदूषण के तहत जितेंद्र ,दुर्गाराम को पकड़ा । पुष्कर थाना अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि रूप टॉप रेस्टोरेंट में तेज आवाज में साउंड बजाने की शिकायत मिल रही थी । इसके तहत अब पुष्कर के रेस्टोरेंट में डी जे साउंड बजाने पर कार्यवाही की जाएगी(PB)