semuno

बीकानेर। हीरे की खोज कार्यक्रम के अंतर्गत सेमूनो इंस्टीटूशन द्वारा शिखाविद डॉ. नीलम जैन के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में कक्षा चार से दसवीं तक के विद्यार्थियों हेतु प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन रानी बाजार स्थित संस्थान परिसर में सफलता पूर्वक किया गया इंस्टीटूशन की निदेशक डॉ. नीलम जैन ने बताया की ‘हीरे की खोजÓ के माध्यम से शहर के चमकदार हीरे की तलाश करना तथा उन्हें तराशने का पुरुषार्थ करने का सिलसिला शुरू हो चूका हैं इस तरह का एग्जाम टेस्ट का ही सुफल हैं की इंटरनेशनल साइंस ओलिंपियाड 2017-18 में डॉ. नीलम जैन के निर्देशन मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सेमूनो इंस्टीटूशन बीकानेर के विद्यार्थीओ खासकर के छात्रों का सुयश टॉप रैंक के साथ कमाल का रहा । कक्षा सात की छात्रा भव्या जैन ने फर्स्ट रैंक के साथ सेकंड राउंड के लिए क्वालीफाई कर परचम लहरा दिया है, छात्र दक्ष गुप्ता स्कूल पर दूसरे स्थान के साथ सिल्वर मैडल जीतकर परीक्षा के दूसरे चरण में प्रवेश पाया है, छात्रा अनिका सोनी एवं प्रभशाइन कौर ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

kishan sweets

कक्षा 8 की छात्रा पिया जैन ने फर्स्ट रैंक व गोल्ड मेडलिस्ट बन सेकंड लेवल हेतु क्वालीफाई कर वाह-वाही लूटी हैं, सान्या सेतीआ व चहक पुगलिया ने क्रमश: सिल्वर और ब्रोंज पदक जीते। कक्षा 9 की छात्रा ध्रुवी अग्रवाल ने साइंस ओलिंपियाड में फर्स्ट रैंक व गोल्ड मेडलिस्ट बन सेकंड लेवल हेतु क्वालीफाई कर यश प्राप्त किया। सेमुनो इंस्टीटूशन की निदेशक डॉ. नीलम जैन ने बताया की इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड 2017-18 संस्थान कक्षा 7 की छात्रा अनिका सोनी ने जोनल अवार्ड हासिल कर शहर का नाम रोशन किया उन्हें मैडल ऑफ़ डिस्टिंक्शन से नवाजा गया है तथा वह सेकंड लेवल हेतु क्वालीफाई हुई है, वही प्रभशाइन कौर एवं भव्या जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश ओलिंपियाड में कक्षा 8 में अक्षिता नौलखा, सान्या सेतीआ व ध्रुव गहलोत ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मैडल हासिल कर इंस्टीटूशन का गौरव बढ़ाया वही कक्षा 8 के छात्र यश भाटी ने भी इंग्लिश ओलिंपियाड में दूसरे स्थान पर रहा । कक्षा 9 की छात्रा ध्रुवी अग्रवाल ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड 2017-18 फर्स्ट रैंक प्राप्त की तथा पिया जैन और सुयश सिन्हा ने सिल्वर जोन में क्रमश गोल्ड व सिल्वर मैडल हासिल किया।

T.N. Jewelers

सेमूनो इंस्टीटूशन में सफल विद्यार्थियों का सम्मान किया गया सभी ने सेमूनो स्टडी शैली, निदेशक, व टीचर्स की मेहनत को कामयाबी का श्रेय दिया प्रयास है की, बीकानेर की प्रतिभाएं प्रतियोगी परीक्षाओ ओलिंपियाड आदि में अग्रणीय बनी रहे सेमूनो इंस्टीटूशन नए विजऩ के साथ समर्पित भाव से तैयारी करवाने में अब अपनी मिशाल खुद बन गया है। हीरे की खोज परीक्षा में बीकानेर व उप नगर के 200 छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया विजेताओं को मैडल, सर्टिफिकेट और आकर्षक पुरस्कार तथा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।