synthesis bikaner

बीकानेर। शिवबाड़ी सर्किल स्थित सिंथेसिस संस्थान में सत्र 2019-20 के डिस्टेनस लर्निंग प्रोग्राम का पहला टैस्ट 11 अगस्त को होगा। विदित रहे की सिंथेसिस द्वारा यह परीक्षा राजस्थान के कोटा, सीकर, जोधपुर, अजमेर, चुरू एवं हिमाचल प्रदेश के नाहन, नागालेण्ड के दिमापुर में एक साथ आयोजित की जाएगी।

संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार कोटा एवं सीकर में डिस्टेनस लर्निंग प्रोग्राम में पंजीकरण करवाने वाले प्रथम 200 विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत छात्रवृति दी जाएगी।


संस्थान के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया की यह परीक्षा सभी परीक्षा केन्द्रों में एक साथ एक ही समय पर आयोजित की जाएगी। जो कि नीट/जेईई मेन सुबह 10बजे से 1 तक एवं एम्स/जेईई एडवांसड दोपहर 2 बजे से सायं 5:30 बजे तक होगी।

संस्थान के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार के अनुसार डीएलपी प्रोग्राम को लेकर सभी केन्द्रो पर इस परीक्षा को लेकर छात्रों में अत्यधिक उत्साह है। संस्थान के निदेशकों ने विद्यार्थियों को परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी है।