पुष्कर(अनिल सर) मेले के मात्र 4 दिन शेष रह जाने के बाद सोशल मीडिया की खबर के बाद आखिरकार आज जिला प्रशासन की नींद खुल गई और उन्होंने गुपचुप में बिना किसी को सूचना दिए आरटीडीसी सरोवर होटल में प्रशासनिक अधिकारियों की व्यवस्था को लेकर बैठक ली जो की औपचारिक साबित हुई हालांकि बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर जरूर आए लेकिन स्थानीय संगठनों और गणमान्य लोगों को नहीं बुलाने पर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो रखा है जबकि प्रति वर्ष 1 माह पूर्व ही स्थानीय लोगों के साथ पुष्कर मेले की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन बैठक लेता है लेकिन इस बार आचार संहिता लगने के कारण जिला प्रशासन ने स्थानीय संगठनों और लोगों को पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं से दूर रखा और कोई महत्व नहीं दिया जिसके चलते स्थानीय लोगों में जबरदस्त रोष उत्पन्न हो रखा है उन्होंने कहा कि प्रशासन पुष्कर मेले को फेल करना चाहता है और स्थानीय लोगों को नजरअंदाज कर मेले को औपचारिक समझकर महज खानापूर्ति कर रहा है प्रतिवर्ष बैठक में स्थानीय लोगों को बुलाकर उनसे आवश्यक सुझाव मार्गदर्शन मांग कर व्यवस्था की जाती है लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों को बिल्कुल तवज्जो नही दिया जा रहा है बैठक में जिला कलेक्टर आरती डोगरा एसपी राजेशसिंह एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सोलंकी उपखंड अधिकारी हरि सिंह लम्बोरा तहसीलदार पंकज बडगूजर ईओ विकास कुमावत नगर निगम के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

आध्यात्मिक यात्रा की बैठक भी हुई औपचारिक

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में आज जहां एक तरफ उसी समय आरटीडीसी होटल में जिला कलेक्टर और एसपी राजेश सिंह ने पुष्कर मेले की व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ले रहे थे उसी समय उसी नगर पालिका में आध्यात्मिक यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की गई एक साथ एक समय पर ही दो बैठक होने से दोनों ही बैठक पलोप शो साबित हुई आध्यात्मिक यात्रा की बैठक की तो स्थिति इतनी विकट हो गई कि 4:00 बजे बैठक संपन्न होने वाली थी लेकिन 5:00 बजे तक बैठक में किसी भी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर देवस्थान विभाग के सहायक निदेशक गौरव सोनी को मजबूरन बैठक लेनी पड़ी बैठक में स्थानीय लोगों के साथ साथ विभिन्न संगठनों और स्कूलों के मात्र 20 लोग भी नहीं पहुंचे और यह बैठक औपचारिक साबित हो गई बैठक में सिर्फ एकमात्र यातायात सीओ सुनीता गुर्जर के अलावा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था पुष्कर की 25 स्कूलों में से मात्र 5 स्कूलों के संचालक ही बैठक में मौजूद थे इस बारे में स्कूल के संचालकों से जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि हमें बैठक के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई इसलिए हम बैठक में नहीं पहुंचे तो वहीं स्थानीय विभिन्न संगठनों की बैठक के बारे में कोई सूचना नहीं दी इसलिए हम भी बैठक में नहीं पहुंचे आखिरकार सूचना के अभाव में बैठक पलोप शो साबित हो गई ।

पाप से घृणा करो पापी से नहीं- बालशुक जी महाराज

तीर्थ नगरी पुष्कर में भोमिया परिवार के तत्वाधान में आनंदम कॉलोनी में चल रही मद भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक श्री बालशुक आशुतोष जी महाराज ने कहा कि पाप से घृणा करो पापी से नहीं क्योंकि इंसान जन्म से पापी नहीं होता वक्त उसे पापी बना देता है इसलिए इंसान से कभी घृणा नहीं करना चाहिए उसके द्वारा किए गए पाप से घृणा करनी चाहिए उन्होंने कहा कि हर इंसान पाप का भागीदार है लेकिन किसी का पाप नजर आता है और किसी को नहीं इसलिए सभी को सत्कर्म करना चाहिए और प्रतिदिन प्रभु का नाम लेना चाहिए जिससे अपने द्वारा जाने अनजाने में किए गए पाप दूर हो जाए भागवत कथा में आज काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे भागवत कथा में आने वाले सभी गणमान्य लोगों का गोपाल जी भोमिया राम अवतार जी भोमिया क्रांति लाल संजय भोमिया ने दुपट्टा ओढ़कर उनका सम्मान किया।

11सो केवी की लाइन गिरने से महिला की दर्दनाक मौत

पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम झूँठा की ढाणी गोवालिया में आज खेत मे फसलो को पानी पिलाने के दौरान 11 सो केवी की लाइन टूटकर महिला के ऊपर गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।करंट लगने से महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो गया तथा उन्होंने बिजली विभाग कार्यालय में जाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जब तक मुआवजा नहीं दिया जाता तथा 11सो केवी लाइन तुरंत प्रभाव से से नहीं हटाई जाती तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग वालों को पूर्व में कई बार विद्युत लाइन हटाने की मांग की थी लेकिन उन्होंने रुपए की मांग की और कहा कि जब तक रुपए जमा नहीं करेंगे तब तक लाइन शिफ्ट नहीं की जाएगी अगर लाइन समय पर हट जाती तो आज यह हादसा नहीं होता ग्रामीणों ने बताया कि सुनीता पत्नी छोटू रावत उम्र 25 वर्ष के दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं तथा एक बच्ची मात्र 2 माह की है जिसकी खेत में फसल को पानी पिलाते वक्त 11 सो केवी की लाइन गिरने से दर्दनाक मौत हो गई पुलिस मामले की जांच कर रही है तो वहीं विद्युत विभाग के आला अधिकारी इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंचे इसके चलते ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश उत्त्पन हो गया पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर एंव विधुत विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

भाजपा से सुरेश सिंह रावत को पुन: टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुष्कर सरोवर में दुग्ध अभिषेक

पुष्कर से वर्तमान विधायक एवं संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत को दूसरी बार पुष्कर से भाजपा से टिकट मिलने की खुशी में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के नेतृत्व में ब्रह्म घाट पर सरोवर का दुग्ध अभिषेक किया और सुरेश रावत की जीत की कामना की इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर जयनारायण दगदी भीकम खत्री गजेंद्र बाकोलिया ओमप्रकाश पाराशर पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर कमल उर्फ जैकी पाराशर अरुण वैष्णव रोहन बाकोलिया सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

तालुका विधिक सेवा समिति पुष्कर के तत्वाधान में विधिक सेवा सप्ताह का शुभारम्भ

तालुका विधिक सेवा समिति, पुष्कर के तत्वावधान में विधिक सेवा सप्ताह प्रारंभ हुआ जिसमें न्यायालय परिसर में बार एवं बेंच के संयुक्त तत्वावधान में विधिक जागरूकता संगोष्ठि आयोजित की गई। समिति के सचिव आशिष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस सोमवार को न्यायालय परिसर के अधिवक्ता सभागार में न्यायिक मजिस्ट्रेट डा0 विमल व्यास की अध्यक्षता में संगोष्ठि आयोजित की गई जिसमें समाज में व्याप्त कुरितीयां बाल श्रम, भ्रूण हत्या, धूम्रपान, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, ध्वनि प्रदूषण इत्यादि पर चर्चा कर इन कुरितीयों से पीडि़तों का बचाव किये जाने से संबंधित कानून के बारे में चर्चा की गई। विधिक सेवा सप्ताह 19 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर लोगों को विधिक जागरूक करने के लिए केम्प आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर, सचिव सन्दीप पाराशर, पुरूषोत्तम जाखेटिया, एस.के. चौधरी, एस.के.पाराशर, मुनेश तिवारी, अर्जुन सिंह राठौड़, सरफुदीन, मुकेश सुनारीवाल, मनीष शर्मा, अमित गौतम इत्यादि अधिवक्तागण सहित पक्षकारगण उपस्थित थे।

तीर्थ नगरी में अन्नकूट महोत्सव की धूम

तीर्थ नगरी पुष्कर में इन दिनों अन्नकूट महोत्सव की जगह जगह जमकर धूम मच रखी है तथा भगवान के मंदिरों में अन्नकूट का भोग लगाया जा रहा है तो वहीं भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा है इसी के अंतर्गत कल प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नानक राम दिनेश पण्डित की तरफ से कात्यायनी माता मंदिर छींक माता घाट में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा तथा भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा पुष्कर में विभिन्न मंदिरों में इन दिनों जगह-जगह अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

सीएलजी की बैठक के बाद पुलिस प्रशासन ने की तुरंत प्रभाव से कार्रवाई

अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले से पूर्व कस्बे में भारी भीड़ देखने को मिल रही है पुष्कर में भारी भीड़ को देखते हुए भीड़-भाड़ इलाके में वाहनों का आज पुलिस ने प्रवेश बंद कर दिया है गुरुद्वारे के पास ओर उत्तर मुखी बालाजी के पास पुलिसकर्मी तैनात कर दिए तो वही जगह जगह चारा बेचने वालों को तुरंत प्रभाव से हटाकर उन्हें पाबन्द किया। सी ओ ग्रामीण नेमीचंद ने पैदल कस्बे में घूमकर की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा कौन से रास्ते से चार पहिया वाहन आ रहे हैं उन रास्तों को बंद करने का निर्देश दिया सीओ ग्रामीण नेमीचंद ने बताया की भारी भीड़ को देखते हुए गुरुद्वारा के आगे और उत्तर मुखी बालाजी के आगे तक किसी भी चार पहिया वाहन को कस्बे में प्रवेश नहीं दिया जाए इसके लिए उन्होंने बैरिकेडिंग लगा दिए तथा पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है वहीं मेले के दौरान कस्बे के अंदर जिन रास्तों से चार पहिए वाहन आते हैं उनको बन्द किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मेले में यातायात व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं तथा शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए अभी से जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है सीओ नेमीचंद ने बताया कि कल सीएलजी की बैठक में स्थानीय लोगों के सुझाव और मांग के अनुसार पुष्कर मेले में व्यवस्था की जा रही है तथा सीएलजी बैठक में पुष्कर के गणमान्य नागरिकों ने चारा बेचने वाले तथा कस्बे में भारी भीड़ में घुस रहे वाहनो को रोकने की मांग की थी इस पर तत्काल कार्रवाई की गई तथा चारा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कि और उन्हें पाबन्द कर दिया गया तो वही गुरुद्वारे के पास और उत्तर मुखी बालाजी के पास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिसकर्मी तैनात कर दिया गया है।(PB)