बीकानेर। डॉक्टर्स दिवस के अवसर पर रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बीकानेर ब्रान्च,रोटरी क्लब मरुधरा व बीकानेर राउंड टेबल ने रिद्धि सिद्धि भवन में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 100 डोनर्स ने रेजिस्ट्रेशन करवाया और 86 दानदाता रक्तदान कर पाए। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, महापौर नारायण चोपड़ा, चेयरमैन महावीर रांका एवं प्रदेश अध्यक्ष डा.ॅ महेश शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट वितरित किये। आई एम ए, बीकानेर सिटी ब्रांच के सचिव डॉ अबरार पँवार ने बताया कि रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में लायंस क्लब यूनिवर्सल, लायंस क्लब उड़ान, पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड,एम डी वी सेलीब्रिटी, पुष्करणा महिला मंडल एवं छ: न्याति ब्राह्मण महासंघ महिला प्रकोष्ठ का विशेष सहयोग रहा।

सभी दानदाताओ को नाश्ता बीकानेर राउंड टेबल एवं दूध का वितरण देवकिशन चांडक की तरफ से हुआ। डॉ. राकेश रावत, बीकानेर अरिसदा अध्यक्ष डॉ एन के सुथार, डॉ अबरार पँवार, डॉ नवल गुप्ता, डॉ मंजू कच्छावा, डॉ प्रमोद ठकराल, डॉ जितेंद्र नांगल, डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ संतोष चांडक, डॉ कैलाश मौर्य, डॉ वैभव पँवार, डॉ लोकेश गुप्ता,डॉ विकास कालेर,डॉ संजय खान, डॉ राजेश सैनी,उमेश थानवी,अर्चना थानवी, अनुराग हर्ष, पूर्वा हर्ष,राजेश बवेजा, दीपक अग्रवाल, डॉ अभिषेक गर्ग,अन्नपूर्णा शर्मा, रेणु जोशी, दीपिका व्यास अनामिका शर्मा, अमजद, हरसत अली, गौतम केवलिया व दुष्यंत आदी ने उत्साह से रक्तदान किया।
शिविर में रोटरी क्लब मरुधरा के अध्यक्ष पुनीत हर्ष, बीकानेर राउंड टेबल के संदीप अग्रवाल , लायंस क्लब उड़ान अध्यक्ष डॉ विजयलक्ष्मी व्यास लायंस क्लब यूनिवर्सल क्लब अध्यक्ष उमेश थानवी पुष्करणा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अर्चना थानवी , छ: न्याति ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा पारीक ने अपना सहयोग दिया ।