Dr Neeraj Daiya

बीकानेर। साहित्य अकादेमी नई दिल्ली का मुख्य पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी को नई दिल्ली के कमानी सभागार में होगा। इसमें अकादेमी से अधिस्वीकृत 24 भारतीय भाषाओं के साहित्यकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। अकादमी सचिव ने के श्रीनिवासन ने बताया कि समारोह में बीकानेर के डॉ. नीरज दइया को वर्ष 2017 के राष्ट्रीय मुख्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. दइया को यह पुरस्कार आलोचना पुस्तक ‘बिना हासलपाई’ के लिए प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर 13 फरवरी को साहित्य अकादेमी नई दिल्ली में आयोज्य अवार्डीज मीट में दइया आलोचक के रूप में अपनी कृति और लेखन के अनुभव भी साझा करेंगे।

पुरस्कार स्वरूप दइया को एक लाख रुपये व ताम्र पत्र सम्मान प्रतीक अकादेमी अध्यक्ष प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि दइया को इससे पूर्व वर्ष 2014 का साहित्य अकादेमी द्वारा बाल साहित्य पुरस्कार ‘जादू रो पेन’ पुस्तक पर प्रदान किया गया था।