कवि-आलोचक डॉ. नीरज दइया जयपुर में आयोजित ‘आखर’टॉक शो का बनेंगे हिस्सा
बीकानेर ।  राजस्थानी के चर्चित कवि-आलोचक डॉ. नीरज दइया रविवार को जयपुर में साहित्य प्रेमियों से रू-ब-रू होंगे। अवसर होगा प्रभा खेतान फाउंडेशन व ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से राजपुताना शेरेटन होटल में प्रात: 11 बजे से ‘आखर’ कार्यक्रम का।
कार्यक्रम के विषय में बताते हुए प्रमोद शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दइया से युवा कथाकार मदन गोपाल लढ़ा राजस्थानी साहित्य के विविध आयामों यथा आलोचना, अनुवाद व साहित्यिक पत्रकारिता की विशद चर्चा करेंगे।
इस दौरान वे अपनी सृजन प्रक्रिया के विविध पहलुओं पर भी बात करेंगे। कार्यक्रम में डॉ. दइया साख, देसूंटो, पाछो कुण आसी कविता संग्रहों एवं आलोचना रै आंगणै, बिना हासलपाई आलोचना पुस्तकों से अपनी चुनिंदा रचनाओं का पाठ करेंगे। समारोह में महानगर जयपुर के साहित्यकार व प्रबुद्ध पाठक हिस्सा लेंगे।
मुक्ति के सचिव राजेन्द्र जोशी ने बताया कि डॉ. आईदानसिंह भाटी, अरविंद सिंह आशिया और रामस्वरूप किसान के कार्यक्रम आखर में पहले हो चुके हैं और डॉ. नीरज दइया बीकानेर के पहले राजस्थानी लेखक है जिनका इस टॉक शो में कार्यक्रम होगा। बीकानेर के अनेक साहित्यकारों ने इस अवसर पर बधाई दी और खुशी जाहिर की है।