लक्ष्मणगढ़। गोयनका शिक्षा एवं शोध संस्थान में पिछले दो दिनों से जारी वन महोत्सव एवं वृक्षारोपण अभियान का आज समापन किया गया। जिला प्रमुख अपर्णा रोलण के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समापन समारोह के दौरान गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने संस्थान परिसर में लगभग 200 पौधे लगाए।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला प्रमुख का संस्थान प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख ने पर्यावरण बचाने का सन्देश देते हुए प्रकृति के संरक्षण की बात कही। इस दौरान सभी अतिथियों एवं छात्र छात्राओं को वृक्षों के सुरक्षा एवं पालन पोषण की प्रतिज्ञा दिलवाई गयी।

thar star enterprises new

इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख अपर्णा रोलण के अलावा संस्थान महाप्रबंधक एवं समन्वयक डॉ अशोक कपिल, स्कूल प्राचार्य बिंदु शर्मा, बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ राकेश कुमार, उप-प्राचार्य महावीर सिंह, मानव सिंह, प्रधानाध्यापक प्रदीप राठौर एवं संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी गिरीश शर्मा सहित स्कूल के सभी अध्यापकों ने भी वृक्षारोपण किया।

ज्ञात हो की दिनांक 21 अगस्त से गोयनका शिक्षा एवं शोध संस्थान में प्रारम्भ हुए इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ लक्ष्मणगढ़ के उपखण्ड अधिकारी डॉ कुलराज मीणा, तहसीलदार भागीरथ राम, सांख्यिकी अधिकारी रामगोपाल द्वारा बुधवार को किया गया था। कार्यक्रम के प्रथम दिवस को भी गोयनका बीएड कॉलज, गोयनका फार्मेसी कॉलेज एवं गोयनका गर्ल्स कॉलेज के छात्र छात्राओं ने संस्थान परिसर में वृक्षारोपण किया था। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

garden city bikaner