पुष्कर।(अनिल सर) बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए गत 16 वर्षों से सतत प्रयासों में जुटी फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया पुष्कर का दीपावली फैंसी ड्रेस वितरण समारोह कल आयोजित होगा।
संस्था के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप महर्षि दीपू ने बताया कि संस्था आगामी 3 नवम्बर को प्रात: साढ़े ग्यारह बजे संस्था की स्कूल में अध्ययनरत करीब 600 बालिकाओं को दीपावली महापर्व के उपलक्ष्य में एक-एक फैंसी ड्रेस, स्वेटर और जूते मौजे देगी।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रमादत्त, एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी महाराजा सवाई मानसिंह सैकण्ड म्यूजियम सिटी पैलेस जयपुर एवं अध्यक्षता दीनबन्धु चौधरी प्रधान सम्पादक तथा अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती हिमानी जौली (अज्ञानी) ज्योतिषी एवं टैरोकार्ड रीडर जयपुर होंगे।
दीपू महर्षि ने बताया कि संस्था लगातार 2003 से बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करवाने के साथ ही सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री, एक समय का भोजन, जूते मौजे प्रदान कर रही है।

उम्मीद स्कूल के दिव्यांग बच्चो ने मनाया दीपोत्सव

तीर्थ नगरी पुष्कर में पुराने रंगजी मन्दिर में संचालित उम्मीद स्कूल के दिव्यांग बच्चो ने आज दीपोत्सव का त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया।दिव्यांग बच्चो ने इस अवसर पर शानदार रंगोली बनाई तो एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि अमित भंसाली कैलाश रावत ओर सर्वेश्वर शास्त्री ने बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

पुष्कर में आज स्कूलों में बच्चों ने मनाया दीपोत्सव

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज विभिन्न निजी शिक्षण संस्थाओं में बच्चों ने दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया इस अवसर पर पाराशर शिक्षा निकेतन एंव गनाहेड़ा में स्थित लॉरेंस डे पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव समारोह आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता रूम डेकोरेशन सहित बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय ओर तृतीय आने वाले बच्चो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

4 नवम्बर को होगी नाथ समाज की बैठक

चुनावी चर्चा को लेकर अजमेंर नाथ योगी समाज की कार्यकर्ता की मीटिंग आगामी 4 नवम्बर को पुष्कर स्थित महागुरु गौरक्षनाथ मंदिर प्रांगण में प्रात: 10 बजे से आयोजित की जायेगी।जिसमें अजमेंर जिले के समस्त युवा तथा वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेंगे।
नाथ समाज के जिला मीडिया प्रभारी दीनानाथ योगी ने बताया कि राजस्थान में प्रमुख राजनीतिक पार्टियों द्वारा नाथ समाज की हमेशा से उपेक्षा की जाती रही है तथा राजनैतिक,सामाजिक रुप से समाज के वजूद को कमतर आंका जाता रहा है।मगर अब समाज यह उपेक्षा सहने को तैयार नहीं हैं।अजमेंर जिले के गांवों गांवों में नाथ समाज की अच्छी खासी संख्या होते हुये भी पार्टियों द्वारा आज तक नाथ समाज को राजनीतिक लाभ से वंचित रखा है।लेकिन अब समाज की युवाशक्ति जाग उठी है।
गृहस्थ नाथ समाज महासभा,पुष्कर के सचिव बाबूलाल योगी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व नाथ समाज की महासभा आयोजित की जायेगी।जिसके तहत प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और पदाधिकारियों के समक्ष समाज अपना मांगपत्र रखेगा।जो पार्टी मांगों को मानकर पूरी करने का ठोस आश्वासन देगी,समाज पूरी एकजुटता से उसी पार्टी के पक्ष में मतदान करेगा।महासभा तथा चुनावी मांगपत्र की तैयारी को लेकर 04 नवम्बर को समाज के कार्यकर्ता पुष्कर में बैठक करेंगे,जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में युवा भाग लेंगे।बैठक में सभी कार्यकर्ता से चर्चा कर सुझाव मांगे जायेगे तथा महासभा को सफल बनाने व राजनीतिक पार्टियों को समाज के वजूद का अहसास कराने हेतु सक्रिय होकर एकजुटता दिखाने का आह्वान किया जायेगा।बैठक में महासभा में समाज की अधिकाधिक संख्या लाने हेतु क्षैत्रवार युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।


अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 16 नवम्बर से झंडारोहण के साथ होगा शुरू

पुष्कर। विश्वविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2018 की मेला अवधि कार्तिक शुक्ल एकम 8 नवम्बर से मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। झण्डा चौकी 8 नवम्बर को स्थापित होगी। चौकियां की स्थापना 10 नवम्बर से की जाएगी। ध्वजारोहण के साथ मेले की औपचारिक शुरूआत कार्तिक शुक्ल अष्टमी 16 नवम्बर को की जाएगी। इस दिन से सफेद चि_ी कटेगी। रवन्ना 17 नवम्बर कार्तिक शुक्ल नवमी से काटने की व्यवस्था रखी गई है। मेला प्रदर्शनी 19 नवम्बर से आरम्भ होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कार्तिक शुक्ल अष्टमी 16 नवम्बर से चतुर्दशी 22 नवम्बर तक किया जाएगा। पशु प्रतियोगिताएं 19 नवम्बर से 22 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी। पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 23 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। मेले का समापन मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर को होगा ।कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक पवित्र सरोवर के बावन घाटों पर पञ्चतीर्थ महास्नान होगा। इस महास्नान में देश के कौने कौने से हजारों साधु संतों के साथ-साथ लाखों की तादात में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ेगी। पुष्कर मेले में आने वाले पशुपालकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये जाएंगे।(PB)