बीकानेर। श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ के तत्वावघान में डागा बंधुओं का अन्तरराष्ट्रीय अधिवेशन 5 व 6 जनवरी को नोखा रोड़ स्थित डागा पैलेस में आयोजित किया जाएगा । महासंघ के महामंत्री सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि इस दौरान शिक्षा चिकित्सा, समाजसेवा, वीर माता पिता, प्रतिभावान विद्यार्थियों का बहुमान किया जाएगा । बहुमान के इच्छुक डागा परिवार अपना विवरण 25 दिसम्बर तक महामंत्री कार्यालय में प्रेषित कर सकते है । अधिवेशन के दौरान झण्डारोहण, उद्घाटन समारोह , वार्षिक साधारण सभा का आयोजन, परिचय सत्र, डागा गौत्र पर विस्तृत चर्चा, डागा गौत्र के विकास एवं व्यवसायिक रूपरेखा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा । श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ के केन्द्रीय महामंत्री सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि इस अवसर पर आगामी तीन वर्षो के लिए नये अध्यक्ष का चुनाव अथवा मनोनयन भी होना है ।

श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ के अध्यक्ष जयचंद लाल डागा ने बताया कि अधिवेशन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने की दृष्टि से विभिन्न समितियों का गठन किया गया है । जिसमें स्वागत समिति के संयोजक श्री चम्पालाल डागा, श्री भंवरलाल डागा को , आवास व्यवस्था के संयोजक श्री नवीन डागा एवं नरेन्द्र डागा, भोजन व्यवस्था का श्री किरण डागा एवं तारू डागा को जिम्मा दिया गया है । सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक श्री हंसराज डागा को बनाया गया है । जन सम्पर्क के लिए कमलचंद डागा पटवारी को संयोजक मनोनित किया गया है ।

प्रचार – प्रसार एवं सम्पूर्ण गतिविघियों के संचालन का संयोजक महामंत्री श्री सुरेन्द्र कुमार डागा को मनोनित किया गया है। 5 जनवरी को प्रात: 8 बजे प्रारंभ होने वाले इस अघिवेशन में देश एवं विदेशों से सभी डागा परिवारो कों आमंत्रित किया गया है । बैतुल, म.प्र. विद्यायक श्री निलय डागा मुख्यातिथि होगे । विशिष्ट अतिथि जोधपुर के संघवी श्री मिठ्ठूलाल डागा होंगे।(PB)