बीकानेर।जिले की छतरगढ पुलिस ने एसपी बीकानेर प्रदीप मोहन शर्मा के दिशा र्देशन में पंजाब में भूमि विवाद व प्रेम प्रसंग के चलते हुई तीन हत्याओं का पर्दाफाश करने में सफलता अर्जित की है।पुलिस के इस ऑप्रेशन में छतरगढ थानाधिकारी संदीप बिश्नोई सहित एचसी सुनील व गोकूल तथा सिपाही गंगाराम,जितेन्द्र व विनोद की सराहनीय भूमिका रही।

मिली जानकारी के अनुसार विगत दस मई को छतरगढ पुलिस को सूचना मिली कि 465 हेड पर इंदिरा गांधी नहर में एक साथ चार शव तैरते हुए आ रहें है!!!सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हे बा-मुश्किल बाहर निकलवाया तो वे बे-हद सड़ी गली अवस्था में थे।पुलिस ने मौके पर ही सबका पीएम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया और जांच में जुट गई।

एसपी बीकानेर ने चार शव एक साथ आने को गंभीरता से लिया व थानाधिकारी को मामला ट्रेस करने के आदेश दिये।एसएचओ छतरगढ ने एसपी के निर्देश पर गंभीरता से जांच की तो सामने आया कि चार में से दो शव पंजाब के तरनतारन जिला अधीन थाना सदर पट्टी के गावं मु_ियांवाली निवासी पिता कर्मजीत सिंहं व पुत्र मनजीत सिंंह के है।इनको कृषि भूमि के विवाद में कुछ रोज पहले हाथ बांधकर नहर में डाला गया था।एक अन्य शव की पहचान पुलिस के प्रयासों से जैतो मंडी निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई।गुरप्रीत विगत वीरवार को एक युवती को लेकर जैतों से फरार था और संदेह है कि युवती के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव नहर में डाल दिया होगा।

चौथे शव की शिनाख्त के प्रयास में छतरगढ पुलिस लगी हुई है।शव मिलने व उनकी सड़ी-गली अवस्था होने के बावजूद मर्डर जैसे गंभीर मामलों को ट्रेस करने पर एसपी बीकानेर प्रदीप मोहन शर्मा,एएसपी ग्रामीण राजकुमार चौधरी व सीओ खाजूवाला देवानंद ने छतरगढ थानाधिकारी संदीप बिश्नोई व टीम की सराहना की है।दोनों मामलों में पंजाब पुलिस छतरगढ में डेरा डाले हुए है और राजस्थान पुलिस की सराहना कर रही है।

semuno institute bikaner