(सिलाई,मेहन्दी व ब्यूटी पॉर्लर प्रशिक्षण शिविर)

बीकानेर। जनजीवन कल्याण सेवा समिति बीकानेर की तरफ से सिलाई, मेहन्दी मांडणा. ब्यूटिशियन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन समिति कार्यालय में चालू है । शिविर में दक्ष हो अपने रोजगार के प्रति अग्रसर होने हेतु प्रेरित करने के लिए आज फ्लैक्ष का लोकार्पण अध्यक्ष एन.डी.रंगा महा सचिव डॉ.एम.एल.व्यास, सुमन औझा जोशी, संतोष व्यास, सरोज औझा, सुन्दर स्वामी, प्रदीप व्यास, कुशल सुथार, कु.ज्योति सुथार भगतीराम पांडे, किशनचन्द पुरोहित, विजय स्वामी, नन्दलाल पुरोहित, मारवाड जन सेवा समिति के महेश व्यास और राजकुमार आचार्य ने किया ।

arham-english-academy
जनजीवन के अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने बताया कि आम जरुरतमन्द औरतों की सुविधा को देखते हुए इस प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन एन.डी.मॉर्डन सी.सै.स्कूल आचार्यों का चौक, बीकानेर में किया गया है । महा सचिव डॉ.एम.एल.व्यास ने बताया कि 28 अप्रेल से 9 जून 2019 तक यह शिविर सायं 4.00 बजे से 6.00 बजे तक संचालित होगा । प्रशिक्षणार्थी अपना पंजीयन समिति कार्यालय बाबा रामदेव पार्क के सामने, नत्थूसर गेट के बाहर करवा सकते हैं ।