जैन समाज की 100 से अधिक बालिकाएं सिखेगी इंग्लिश स्पोकन

बाड़मेर। जैन जागृति मंच, बाड़मेर की ओर से रविवार को कल्याणपुरा स्थित श्री शिवदान कन्या पाठशाला में जैन समाज की बालिकाओं के लिए नि:शुल्क अंग्रेजी स्पोकन क्लासेज प्रारम्भ हुई । मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि रविवार को मंच की ओर से पूर्व में प्रस्तावित नि:शुल्क अंग्रेजी स्पोकन क्लासेज का आगाज मंच के संरक्षक डॉ. बंशीधर तातेड़, परामर्शदाता किशनलाल वड़ेरा व मंच अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पगारिया की उपस्थित हुआ । जिसमें रविवार को तकरीबन 100 से अधिक बालिकाओं ने अंग्रजी स्पोकन के लिए आवेदन किया ।

जिसको लेकर एक कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें वक्ताओं ने बालिकाओं को क्लासेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी । वहीं क्लासेज एक अक्टुम्बर सोमवार से नियमित रूप से सायं 4 बजे 5 बजे व 5 बजे से 6 बजे तक कल्याणपुरा स्थित मंच कार्यालय में दो बैच में चलेगी । कार्यशाला के आगाज में परामर्शदाता किशनलाल वड़ेरा ने कहा कि नि:शुल्क अंग्रेजी स्पोकन क्लासेज के माध्यम जैन जागृति मंच जैन समाज की बालिकाओं में अंग्रेजी स्पोकन के प्रति रूचि बढ़ाने व उन्हें अंग्रेजी बोलने में कुशल बनान चाहता है ।

उन्होंनें ने कहा कि जिसके लिए मनोयोग से अध्ययन के साथ-साथ अनुशासन बहुत ही जरूरी है । मंच अध्यक्ष डॉ. प्रदीप पगारिया ने मंच की ओर से संचालित गतिविधियों की जानकारी देते हुए जैन समाज की बालिकाओं से नि:शुल्क अंग्रेजी स्पोकन क्लासेज के बेहतरीन परिणाम देने का आह्वान किया । कार्यशाला में मंच संरक्षक डॉ. बंशीधर तातेड़ ने बालिकाओं ने अंग्रेजी में वार्तालाप करते हुए सवाल-जवाब किये और उन्हें अंग्रेजी की महता व सरलता बताई । उन्होंनें कहा कि हमें प्रत्येक भाषा का ज्ञान होना चाहिए । वहीं हम विभिन्न विभागों व क्षेत्रों में अंग्रेजी के बढ़ रहे चलन को ध्यान में रखते हुए हमें अंग्रेजी स्पोकन का भी ज्ञान होना चाहिए।


कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक इंजीनियर बाबुसिंह राजपुरोहित ने बालिकाओं से मुखातिब होते हुए अंग्रेजी स्पोकन से जुड़ी आवश्यक वं प्राथमिक जानकारियां दी। कार्यशाला में मंच कोषाध्यक्ष बंशीधर वड़ेरा ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा सीखने की प्रक्रिया पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं से अच्छे परिणाम निकल सामने आयेंगें । कार्यशाला का संचालन मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने किया । कार्यशाला में बड़ी संख्या में जैन समाज बालिकाएं व महिलाएं उपस्थित रही ।(PB)