जयपुर। काफी लंबी मशक्कत के बाद राजस्थान को सीएम मिलने जा रहा है।  अशोक गहलोत को पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है जबकि सूत्रों के अनुसार सचिन पायलट राजस्थान में डिप्टी सीएम का कार्यभार संभालेंगे इसके साथ ही वह पीसीसी चीफ भी बने रहेंगे।  लेकिन आज हम आपको अशोक गहलोत के बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे है जो आपने सुना तो होगा लेकिन उसके बारे में ठीक से जानकारी शायद ही आपको पता हो। जी हां हम बात कर रहे है अशोक गहलोत के जादूगर होने की, अशोक गहलोत के पिता जादूगर थे।

अशोक गहलोत ने भी इस पेशे में हाथ आज़माए, लेकिन उनका जादू चला राजनीति के मंच पर। इसे जादू से कम नहीं कह सकते कि राजस्थान जैसे प्रदेश में जहां की राजनीति लगातार क्षत्रियों, जाटों और ब्राह्मणों के प्रभाव में रही हो, वहां जाति से माली और ख़ानदानी पेशे से जादूगर के बेटे ने अपने आपको कांग्रेस के सबसे बड़े नेता के रूप में स्थापित कर लिया।


जानकारों का कहना है कि ‘मारवाड़ का गांधी’ माने जाने वाले गहलोत को राजनीति में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी लेकर आई थीं। ऐसा कहा जाता है कि वह पूर्वोत्तर क्षेत्र में शरणार्थियों के बीच अच्छा काम कर रहे थे और इंदिरा उनके काम से काफी प्रभावित थीं। कुछ महीने पहले गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दमदार प्रदर्शन का श्रेय गहलोत को ही दिया जाता है। वही आज एक बार फिर सीएम की दौड़ में बाजी मारकर गहलोत ने अपनी जादूगिरी का प्रदर्शन किया है।(PB)