7jan-OM- milan-raily-1 7jan-OM- milan-raily-2 7jan-OM- milan-raily-3

बीकानेर। भागीरथ नंदिनी के तत्वाधान में गोहत्या व पॉलिथीन के विरुद्ध महारैली के लिए रैली का शुभारंभ गंगाशहर गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके मिलन गहलोत ने महात्मा गांधी से आशीर्वाद लेकर के उसके बाद बाल संत भोले बाबा ने झंडी दिखाकर रैली को प्रारंभ किया रैली का जगह-जगह पर स्वागत किया गंगाशहर चौराहा कुम्हारों का मोड़ गंगाशहर पेट्रोल पंप गोगागेट पर रेलवे स्टेशन रोड, के एम रोड पर भी स्वागत किया गया स्वागत करने वाली संस्थाओं में हिंदू जागरण मंच, पं गायत्री प्रसाद शर्मा, गौरीशंकर देवड़ा आदि ने भव्य स्वागत किया। रैली जिला कलेक्ट्रेट पहुंची जिला प्रशासन के लोग रविवार होने के बावजूद भी उपस्थित थे। रैली में महिलाओं व युवाओं ने नारों से पूरा कलेक्ट्रट गूंजा दिया। इस मौके पर भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने कहा कि हमारा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह रहेेगा स्थानीय प्रशासन ने बीकानेर शहर के आसपास बनी हुई गंदे पानी की झीलों को फिल्टर कर के गोचर भूमि में घास उगाने के लिए मंजूरी नहीं दी और पॉलिथिन को पूर्ण प्रतिबंध के लिए प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ और गोचर भूमि में अतिक्रमण अवैध खनन नहीं मिटे तो हम दूसरा रास्ता भी अपना सकते हैं।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n

प्रशासन को सख्त चेतावनी दी है और कल 1:00 बजे 8 जनवरी को बीकानेर जिला कलेक्टर को 2 मुद्दों के लिए भारत में गौ हत्या पूर्ण प्रतिबंध हो पॉलिथीन पूर्ण प्रतिबंध हो इन मुदो को लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति केे नाम का ज्ञापन दिया जाएगा और 3 मुद्दों के लिए बीकानेर प्रशासन को अवगत कराया जाएगा जिसमें आवारा गोवंश की गोचर में व्यवस्था हो गोचर भूमि पर अतिक्रमण व अवैध खनन बंद हो और शहर के आस पास गंदे पानी की झीलों का पानी फिल्टर करके हरी घास और पेड़ उगाए जाए उसके लिए पूरी भागीरथ नंदिनी टीम अपना तन मन धन से सहयोग करने के पॉजिटिव दिशा में तैयार हैं और उसके बावजूद भी प्रशासन नहीं माना तो आंदोलन हो सकता है इसकी वार्ता कल प्रशासन से करेंगे सारे जनप्रतिनिधि मिलकर इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया जिसमें वल्लभ कोचर, महेशसिंह तँवर, चंद्रप्रकाश गहलोत, देवकिशन गहलोत, बीडी कल्ला ने कहा कि भागीरथ नंदिनी संस्था ने जो मुद्दे उठाए हैं वे बहुत ही सराहनीय कदम हैं इन मुद्दों पर सरकार ने विचार नहीं किया तो आंदोलन तेज होगा और यह मांगें अतिशीघ्र प्रशासन को मान लेनी चाहिए क्योंकि जनहित से ज्यादा कोई बात हो नहीं सकती। भागीरथ नंदिनी के देवराज भाटी ने बताया कि रैली में जिन कार्यकर्ताओंं ने सहयोग किया उनमेंं मन्नूू सेवग, लक्ष्मी गुप्ता, प्रदीप कच्छावा, पिंटूूू, नंदकिशोर कच्छावा, सोमा, संतोष, गणेश, राखी, पिंकी, मेक्स नायक, रमेश, मुमताज शेख, अफसानाा, सुमन, राजेंद्र गहलोत, वासुदेव सोलंकी, आज्ञा राम आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी भूमिका निभाई।