बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मंगलवार को गांधी पार्क में सर्वधर्म सभा तथा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, जिला कलक्टर डॉ एन के गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए.एच गौरी, उपखण्ड अधिकारी मोनिका बलारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी पंवार, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रणजीत सिंह, राजकुमारी मारू, बृज मोहन पुरोहित, लक्ष्मीनारायण, कुमकुम कटारिया ने प्रात: स्मरण, सरस्वती एवं गुरुवंदना, रामधुन, नामधुन की प्रभावी प्रस्तुति दी तथा सर्वधर्म प्रार्थना की गई। गांधी पार्क के बाहर केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जिला कलक्टर डॉ. एन के गुप्ता, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने सफाई कार्य कर स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि स्वच्छता हर एक की पहली प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरू किया है जिसे ”स्वच्छ भारत अभियानÓÓ कहा जाता है। हमें ये समझना चाहिए कि ये प्रधानमंत्री के इस अभियान समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सभी के स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान में हमें मिलकर हिस्सा लेना चाहिये।

महात्मा गांधी की जयंती पर सफाई कर्मियों व स्वयं सेवी संस्थाओं ने किया नगर को स्वच्छ

बीकानेर। महात्मा गांधी की जयंती पर मंगलवार को एक हजार 500 सफाई कर्मियों ने सभी 60 वार्डों की सफाई की। सफाई अभियान में सफाई कर्मियों, आम नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की हौसला अफजाई करने सहित अभियान का निरीक्षण करने जिला कलक्टर डॉ.एन.के.गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवाड़े तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर शैलेन्द्र देवड़ा पूरे शहर का भ्रमण कर विशेष सफाई अभियान का अवलोकन किया।
अभियान के निरीक्षण के दौरान रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों व स्वच्छता आंदोलन से जुड़े आम लोगों से बातचीत में जिला कलक्टर डॉ.गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे कि स्वच्छता में ईश्वर का निवास है। महात्मा गांधी के इस संदेश से प्रेरणा लेकर नगर निगम के सफाई कर्मचारी व आम नागरिक इस बात को जेहन में रखे की स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है। हम स्वच्छ रहेंगे तो हमारा माहौल व वातावरण तथा शहर स्वच्छ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे।


कलक्टर ने कहा कि नगर निगम अपने संसाधन व सुविधाओं से शहर को स्वच्छ करने का बेहतर प्रयास कर रहा है, साथ ही बढ़ती आबादी के कारण आम नागरिक के स्वच्छता के प्रति अपने नैतिक, सामाजिक दायित्व के सही तरीके से निवर्हन करने से ही शहर साफ सुथरा व स्वच्छ रह सकता है। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कहा कि स्वच्छता अभियान किसी एक एजेन्सी के बूते पर सफल नहीं हो सकता। प्रत्येक नागरिक के सफाई के प्रति कर्तव्य बोध होने से ही शहर स्वच्छ बन सकता है। स्वच्छता अभियान में आमजन की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान स्वच्छता रखने का प्रशिक्षण दिया जाता है। समय-समय पर किए जाने वाले थानों के निरीक्षण के दौरान भी थानों में सफाई रखने का संदेश दिया जाता है। इस अवसर पर जिला उद्योग संघ के डी.पी.पच्चीसिया, उद्योगपति सुभाष मित्तल, कैलाश गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहकर सफाई अभियान में सीधे जुड़े हुए थे।

गांधी जी और शास्त्री जी की तरह सत्य पर चलते हुए करना होगा अराजकता वालो से मुकाबला-डॉ कल्ला

बीकानेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में स्मरण सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री यशपाल गहलोत ने दोनों ही महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने इस देश को अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजी दासता से मुक्त करवाया यही नहीं उन्होंने इस देश में छुआछूत दूर करने और एकता के लिए बहुत ही संघर्ष किया भारत देश को अंग्रेजो की दासता से मुक्त करवाने के लिए सबसे पहले सर्व धर्म समभाव का अनुसरण करते हुए महात्मा गांधी ने हिंदू मुस्लिम सिख इसाई भाई भाई का नारा देते हुए सब को एक माला के मोती के रूप में पिरोने का कार्य किया श्री लाल बहादुर शास्त्री देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने जिन्होंने जय जवान और जय किसान का नारा देते हुए हरित क्रांति की तरफ कदम उठाए जहां देश में खाने के लिए गेहूं की कमी थी उसको देखते हुए लाल बहादुर शास्त्री ने एक दिन का उपवास करने का अचूक मंत्र भारत वासियों को दिया दोनों ही महापुरुषों के जीवन बहुत ही संघर्ष भरा और इस देश को आजादी के बाद में एक नए रूप में पिरोने वाला रहा है आज के दिन इन दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हम सब को देश की सेवा के लिए कृत संकल्पित होना चाहिए।श्रद्धांजलि सभा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर कन्हैया लाल कल्ला श्री लाल व्यास वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वल्लभ कोचर सोमचंद सिंघवी एडवोकेट मोहम्मद मुस्ताक भाटी बाबू जयशंकर जोशी ब्लॉक अध्यक्ष रमजान अली कच्छावा उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह साँखला प्रवक्ता गौरीशंकर व्यास शहर कांग्रेस महासचिव ललित तेजस्वी नंदलाल जावा चंद्र प्रकाश गहलोत कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉक्टर पीके सरीन यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल जादूसंगत महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती कमला बिश्नोई प्रदेश उपाध्यक्ष हबीबा चौधरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ कार्यकारी महिला अध्यक्ष अमरजीत कौर इंटक महिला अध्यक्ष राजू देवी व्यास अंजना खत्री शर्मिला पंचारिया मुमताज शेख शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश दाधीच मोहम्मद फारूक राजेश आचार्य शिव कुमार गहलोत देवेंद्र बिस्सा पाबूराम नायक किशन पवार मोहम्मद शरीफ समेजा एजाज पठान मनोज किराडू श्याम कुमार तवर टीकूराम मेघवंशी एनुल अहमद एससी एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोवर्धन मीणा कामगार संगठन अध्यक्ष जाकिर नागौरी कामगार संगठन प्रदेश प्रेस कोडिनेटर डॉ विजय आचार्य दीपक अरोड़ा हँसहराज विश्नोई अनिल शर्मा गिरिराज पारीक एडवोकेट शमशाद अली मोहम्मद असलम देवेंद्र गहलोत स्नेह कुमार सोनी भगीरथ मेघवाल कैलाश रतन सोनी शिवशंकर हर्ष बलराम नायक प्रवक्ता नितिन वत्सस ने संबोधित करते हुये महापुरषो के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही
इस अवसर पर राकेश बिस्सा गोपीराम विश्नोई भोमाराव अमन पारीक शुभम खुराना अशोक सैन हीरालाल नायक रामगोपाल जेठाराम सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन उपस्थित थे अंत मे राष्ट्रपिता महात्मा गांन्धी जीके प्रिय भजन “वैष्णव जन ते” और “रघुपति राघव राजाराम” को सभी काँग्रेसजन ने एक सुर में गाकर स्वरांजलि अर्पित की(PB)