बाड़मेर। 63वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्रा वर्ग के तीन दिवसीय आयोजन का भव्य, विशाल एवं रंगारंग समापन समारोह मंगलवार को अहमदाबाद रोड़ स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला में बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी के मुख्य आतिथ्य एवं यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चैधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ।
समापन समारोह का अतिथियों द्वारा आगाज मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व मंगलाचरण से हुआ । समारोह बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी के मुख्य आतिथ्य एवं यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चैधरी की अध्यक्षता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, शौकत अली उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, एबीईईओ गुमनाराम चैधरी, एबीईईओ दीपक ठक्कर, मुरटाला गाला सरपंच थानाराम, भामाशाह कुम्पसिंह झाला, एसएमसी अध्यक्ष हेमाराम सिसोदिया, पूर्व सरपंच किशनसिंह, भाजपा नेता रेमतसिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ । जहां समारोह में विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का साफा व माला पहना एव स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभरा स्वागत व अभिनन्दन किया गया ।


आयोजन संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सांसियों का तला विद्यालय के 38 वर्षों के इतिहास में प्रथम बार कोई जिला स्तरीय टुर्नामेंट इतने भव्य व वृहद् स्तर पर आयोजित हुए । जिसमें जिले भर से आने वाली 24 टीमों के 300 से अधिक छात्रा खिलाडिय़ों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीपराली की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया । वहीं द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: कुम्भाणियों की होदी व धन्नोणियों का तला ने प्राप्त किया । जिन्हें अतिथियों द्वारा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को शील्ड एवं व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । वहीं बेस्ट प्लेअर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब पीपराली की खिलाड़ी रोहिणाी को प्रदान किया गया ।


समारोह में आयोजन सचिव व शाला प्रभारी पुरूषोतम दास जैन ने प्रतिवेदन करते हुए विद्यालय के बारे में जानकारियां देते हुए मेहमानों व अतिथियों का स्वागत किया । समारोह में मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगिता में विजयी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए हारने वाली टीमों एवं खिलाडिय़ों को कहा कि खेल में हारना कोई अन्तिम मंजिल नही है बल्कि हारकर भी जीतने की चाह को बढ़ाना खेल है । उन्होंनें कहा कि खेलों में स्वर्णिम युग आ रहा है हम विभिन्न खेलों में अपनी धाक जमाते जा रहे है। और इतने विशाल देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है ।
समारोह में यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चैधरी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है । हम जीवन का बहुत सारा किताबों से बाहर खेलों के माध्यम से हासिल करते है । उन्होंनें ने कहा कि सांसियों का तला यूआईटी परिक्षे में आता है ऐसे में गांव एवं विद्यालय के लिए मेरे से जो सम्भव बन पड़ा वो अवश्य पूरा करूंगी ।
समारोह में विशिष्ट अतिथि आदूराम मेघवाल ने कहा कि इतने बड़े आयोजन भामाषाहों के सहयोग से ही सम्भव है । उन्होंनें इस दौरान भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी ।
समारोह में एबीईईओ प्रा.शि, बाड़मेर गुमानाराम जाखड़ ने विद्यालय से जुड़ी यादें बांटते हुए कहा कि अध्यापक मिलकर मेहनत करते हुए सांसियों का तला के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनायें । जीवन की यहीं सच्ची पूंजी है ।

कार्यक्रम में मुरटाला गाला सरपंच थानाराम, हमेाराम सिसोदिया सहित कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी तथा खेल एवं शिक्षा के उन्नयन पर विचार व्यक्त किये । समारोह में एबीईईओ प्रा.शि, बाड़मेर गुमानाराम जाखड़ ने ध्वजावतरण कर खेलों के समापन की घोषणा की । और बेहतर, शानदार एवं सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति, भामाशाहों एवं समस्त ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।
भामाशाहों व कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान, निर्णायकों व दल प्रभारियों का हुआ बहुमान
स्मापन समारोह में तीन दिवसीय आयोजन में लक्ष्मी से सहयोग करने वाले भामाशाहों तथा तन-मन से सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया । इस कड़ी में भामाशाह लूणसिंह झाला, बालजी भाई सिसोदिया, गुलाबजी भाई सिसेदिया, हेमाराम सिसोदिया, समाजसेवी फगलूराम, इमाम खान सफियानी लौहार, बाबुलाल धनदे, गेनाराम धनदे, जेठाराम भील, कालूराम सिसोदिया, इब्राहीम खान, समीर खान कुम्हार मुसलमान, हाजी शकूर खान एवं विद्यालय स्टॉफ का बतौर भामाशाह सम्मान किया गया । वहीं कार्यकर्ताओं में मांगीलाल, रहीम खिलजी, लालसिंह, मदनलाल, विक्रम, इमाम, मोनाराम धनदे, देवाराम, प्रेम, मुन्ना, संपत, मेहुल, अशोक, अब्दुल, शाहरुख खान, संदीप, महेंद्र, अनिल सिसोदिया, गफूर खान, सलीम, नंदा, रज्जाक, सुल्तान, सूरज, दीपक, मांगीलाल, मलाराम धनदे, कुरबान खान, हाथीसिंह, किशोर सिसोदिया, राजूसिंह राजपुरोहित सहित कई कई कार्यकर्ताओं का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । इसी कड़ी में निर्णायक छगनलाल दहिया, मोटाराम, डूंगराराम, राजेश जोशी, शान्ति चैधरी, प्रेमसिंह, गिरधारीलाल सेजू, हेमाराम, सुमेरसिंह, अनिता चैधरी, लक्ष्मी, चूनाराम, अमृतलाल जैन, हीराराम, हंसराज सोनी, हनुमानराम, सविता, तगाराम, बजरंगलाल, आम्बाराम, ओमलता शर्मा, कैलाश जांगिड़, सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, उषा जैन, श्रीदेवी, सुशिला, यासमीन शेख, मनमोहन, मुकेश बोहरा अमन सहित समस्त निर्णायकों, दल प्रभारियों, शिक्षकों का माला व स्मृति-चिन्ह प्रदान कर बहुमान किया गया । कार्यक्रम का संचालन मुकेश बोहरा अमन एवं कैलाश बोहरा ने संयुक्त रूप से किया । समारोह समापन पश्चात् सम्पूर्ण ग्रामवासियों, टीमों एवं आगन्तक मेहमानों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, टीमों एवं मेहमानों ने भाग लिया । कार्यक्रम में भामशाह लूणसिंह झाला, फगलूराम, शकूर खान, गुलाम खान, आसूराम, वार्ड मेम्बर ममता सिसोदिया, नन्दा सिसोदिया, मोटाराम, काूलराम, रहीम खान खिलजी, गेनाराम, गुला खान, नरपतसिंह, हिन्दूसिंह, मालाराम भील, बाबुलाल लूखा, गिरधारीराम सेजू, मोनाराम धनदे, सुल्तान, देवाराम, मुकेश सिसोदिया, गफूर जियंद, जयन्ती, विक्रम सिसोदिया, रूपाराम सिसोदिया, रहीम कुम्हार, खेताराम चैधरी, जुगतसिंह, किशन, ताराराम, शाहमीर खान, राजूसिंह, बाबुराम, मोटाराम शारीरिक शिक्षक, विद्यालय स्टाफ सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू, उषा जैन, श्रीदेवी, सुशिला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चन्दा सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में आगन्तुक टीमों के दल प्रभारी, बालिकाएं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे ।


भामाशाह जेठाराम भील ने भेंट की डेढ़ बीघा भूमि, सांसियों का तला में बनेगा मीठे पानी का होद, पूरी होगी ग्रामीणों की प्यास
63वीं उच्च प्राथमिक जिला स्तरीय कबड्डी छात्रा वर्ग 14 वर्ष प्रतियोगिता के समापन समारोह में एक क्षण समसत ग्रामवासियों के लिए अपार खुशी लेकर आयो जब भामाशाह जेठाराम भील ने गांव में मीठे पानी की होदी के निर्माण के लिए डेढ़ बीघा भूमि भेंट करने की घोषणा की जिस उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों ने जोरदार करतल ध्वनि से भामाशाह का स्वागत किया । जिस भामाशाह जेठाराम भील का समारोह में अतिथियों द्वारा साफा, माला व समृति-चिन्ह से सम्मान किया गया । भामाशाह परिवार की ओर से घोषणा के बाद अब सांसियों के तला के लोगों को मीठा मिलने की उम्मीदें जग गई है । और भूमि समर्पण एवं होदी निर्माण होने पर सांसियों के तला के लोगों को आजादी के बाद पहली बार मीठे पानी की सौगात मिलेगी । इस पर हर किसी ने भामाशाह जेठाराम तहे-दिल से स्वागत-अभिनन्दन किया ।(PB)