25dec-gopal gahlot apke dwar

बीकानेर। गौसंरक्षण तथा जनससमयसओं को लेकर 17 जनवरी 2018 को होने वाले अनिश्चितकालीन धरने के समर्थन के लिए जनजागरण अभियान की तहत वार्ड नम्बर 41 के पटेल नगर में एक जनसभा का आयोजन किया गया और लोगों से जनसमस्याएं सुनी। प्रमुख समस्याओं में मौहल्ले में पानी की समस्या है इसके साथ मोहल्ले में सड़के हर जगह टूटी पड़ी है। कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने आश्वस्त किया कि 17 जनवरी को होने वाले अनिश्चितकालीन धरने में जन समस्याएं को उठाया जाएगा।
नोखा विधायक भंवरसिंह भाटी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष से हम देख रहे हंै कि बीकानेर में बेसहारा गौवंश की संख्या बढ़ी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 15 से 20 हजार बेसहारा गौवंश है जो कि सड़कों पर, मोहल्लों में, गलियों में आवारा घूमते रहते हैं जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। बेसहारा गौवंश के लिए स्थान और चारे-पानी की व्यवस्था न होने के कारण ये पॉलीथीन खाती है और यही इनकी मौत का कारण बनता है। पॉलीथीन बैन होने के बावजूद बिक रहा है जो कि सरकार की नाकामी दिखाता है। राज्य सरकार और जिला प्रषासन को इस पर विचार करना होगा।

dec-lotus-1
गोपाल गहलोत ने बताया कि 15000 हजार के लगभग बेसहारा गौवंष बीकानेर में है। पिछले एक माह में बीकानेर में गौवंश से दुर्घटना में घायल हो दो लोगों की मृत्यु हो गई है। हमने गौवंश के संरक्षण के लिए राज्य सरकार, जिला प्रषासन और नगर निगम के समक्ष धरना दिया, रैली निकाली, बीकानेर बंद रखा तथा राजस्थान हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई कि बेसहारा गौवंश के लिए एक निश्चित स्थान तथा इनके लिए चारे-पानी की की व्यवस्था की जाए। परन्तु प्रशासन इस समस्या के निवारण के लिए कोई उपाय करता नहीं दिख रहा। अत: आगामी 17 जनवरी को हम जिला कलेक्टर के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे जिसमें आप की भागीदारी आवश्यक है।
इनके अलावा सभा में पार्षद मनोज कुमार नायक, आनन्द सिंह सोढ़ा, शशिकला राठौड, राज भटनागर हंसराज चौधरी, बृजनारायण दुबे, शेषनाथ पांडे, मगन महाराज, किसनाराम नायक, मैक्स नायक आदि थे।