बीकानेर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गंगाजुबली पिजंरापोल गौशाला श्री लक्ष्मीनाथजी मन्दिर के पास गोपाष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सिथंल के पीठाधीश्वर श्री 1008 महन्त श्री क्षमारामजी महाराज द्वारा गाय का पूजन वैदिक व मंत्रोचार के साथ किया गया।
महन्तजी द्वारा गायों की महिमा देशी गोवंश के महत्ता को बताया गया की गाय के स्पर्श मात्र से समस्त रोगों से मुक्ति मिलती है। हिन्दू धर्म में देवताओं के लिए भी दुर्लभ गाय सेवा का सौभाग्य मनुष्य को मिला है।

गाय की सेवा करनी चाहिये। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष राजेशकुमार बिनाणी, मंत्री भगवान अग्रवाल, नन्दकिशोर चाण्डक, लढ्ढा, राजाराम, नवीन अग्रवाल, रामगोपाल, जुगल राठी, शिव अग्रवाल व मनोज कुमार व्यास आदि लोगों से गौसेवा करने की अपील की गई। गौमुत्र से अर्क बनाने के प्लांट का भी उद्घाटन किया गया।(PB)