एटीएम से अब निकाल सकेंगे 4500 रुपए

नई दिल्ली । सरकार ने नए साल का तोहफा देेते हुए एक जनवरी से एटीएम से निकासी की सीमा 2500 रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए प्रति दिन कर दी है। इसके साथ ही अब उपभोक्ता 24,000 रुपए एक हफ्ते में निकाल सकेंगे। सीमित मात्रा में पैसे निकालने से आ रही परेशानी एक जनवरी से कम होगी। पिछले कुछ दिनों में लेनदेन में सुधार को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।

बिना एटीएम कार्ड के निकाल सकेंगे मशीन से पैसे

अगले कुछ महीनों में आप डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना एटीएम मशीनों से पैसा निकाल सकेंगे। मोबाइल एप से ऐसा संभव होगा। एप से एटीएम स्क्रीन के बारकोड को स्कैन करना होगा। ऐसा करते ही चंद सेकंड में पैसे निकल जाएंगे। यह व्यवस्था वैकल्पिक रहेगी। कार्ड से भी मौजूदा व्यवस्था की तरह पैसा निकलेगा। इसे नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन तकनीक कहते हैं। अगले छह माह में देशभर के एटीएम इस तकनीक से लैस हो जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसके लिए सॉफ्टवेयर भी तैयार कर लिया है।

स्कैन करना होगा बारकोड

आरबीआई ने बैंकों को इस बारे में जानकारी दे दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मोबाइल में बैंक का एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने खाते व कार्ड की जानकारी भरनी होगी। एटीएम के बारकोड निशान पर मोबाइल फोन लगाते ही मशीन आपकी मांग के हिसाब से पैसे दे देगी। नहीं होगी कार्ड की जरूरत इस तकनीक में एटीएम मशीन में कार्ड नहीं डालना पड़ेगा। इस तकनीक से ग्राहक के कार्ड की क्लोनिंग, किसी तरह की जानकारी चोरी होने की आशंका भी खत्म हो जाएगी। एप में लोगों की जरूरत के हिसाब से विकल्प भी दिए गए हैं। एटीएम से कितना पैसा निकालना है, लेनदेन की रसीद लेनी है या नहीं, दूसरा लेनदेन करना है या नहीं, इस तरह की जानकारी आप अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित रख सकते हैं। यही नहीं, यदि कोई एप में पहले से यह जानकारी डाल देता है किउसे दस हजार रुपए अपने खाते से निकालने हैं तो बारकोड रीडर पर फोन लगाते ही एटीएम अंतिम स्वीकृति मांगेगा और 10 हजार रुपए एटीएम से निकल आएंगे। शुरुआती तौर पर इस सेवा को मेट्रो शहरों में लागू किया जा सकता है। इसके लिए बैंक कर्मियों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था भी की जाएगी।