बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शनिवार को गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय के स्मार्ट इनिशिएटिव विलेज गुंसाईसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

thar star enterprises new
अधिष्ठाता प्रो. दीपाली धवन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में साक्षरता के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान रैली निकाली गई तथा आमजन को शिक्षा का महत्त्च बताया गया।

महाविद्यालय के प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन की सहायक आचार्य डॉ. प्रसन्नलता आर्य के निर्देशन में स्नातक एवं स्नातकोतर की छात्राओं ने इसमें भागीदारी निभाई।

रैली में स्कूली बच्चों ने भी भागीदारी निभाई। इस दौरान बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन पर भी चर्चा की गई। प्रो. धवन ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा अचार बनाने, कढाई, बुनाई, सिलाई, बंधेज सहित विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।