Gyanoday ITI Bikaner

बीकानेर / OmExpress News भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट एवं एन्त्रेप्रेंयूर्शिप मिनिस्ट्री के अंतर्गत डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग की ताजा ग्रेडिंग के अनुसार ज्ञानोदय आईटीआई का बीकानेर संभाग में आईटी ग्रेडिंग में प्रथम स्थान रहा (बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं चूरू की समस्त सरकारी एवं प्राइवेट मिला कर कुल 162 आईटीआई है) एवं राजस्थान में 11 वां स्थान रहा (राजस्थान में  162 प्राइवेट मिला कर कुल 1819 आईटीआई है ) एवं भारत में 357 वां स्थान रहा (भारत में सरकारी एवं प्राइवेट मिला कर कुल 13348 आईटीआई है ) । Gyanoday ITI Acquires 1st Rank in Bikaner

दो वर्षों की अथक मेहनत का मिला परिणाम- Gyanoday ITI Acquires 1st Rank in Bikaner

संस्था के डायरेक्टर सुभाष मित्तल, रमेश सोनी के अनुसार मात्र दो वर्षो में इस तरह की रैंकिंग लाना फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्रों की अथक मेहनत का परिणाम है और ये सभी के लिए गौरव की बात है। इसके लिए सभी को बधाई। Gyanoday ITI Acquires 1st Rank in Bikaner

43 बिन्दुओ पर संस्थाओ का हुआ था निरिक्षण

ग्रेडिग के लिए सरकार द्वारा नियुक्त क्रिसिल (संस्था ने मुख्यतः सिविल वर्क, कितनी ट्रेड है एवं किस महत्त्व की है, इंडस्ट्री के साथ कितने MOU है, रिजल्ट, पास आउट रेट, ड्राप आउट रेट, टीचिंग स्टाफ का इंडस्ट्री एक्सपीरियंस, प्रोडक्शन सेण्टर, पिछले सेशन में कितनी सीट्स भरी है, सर्टिफिकेशन, कंप्यूटर लैब, वेबसाइट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं डिजिटल ट्रांसक्शन्स आदि कुल मिटा कर 43 बिन्दुओ पर संस्थाओ का निरिक्षण किया था। Gyanoday ITI Acquires 1st Rank in Bikaner