डेंगू-मलेरिया-स्वाइन फ्लू के लिए 4,687 घरों का हुआ सर्वे

बीकानेर। डेंगू-मलेरिया-स्वाइन फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों के जागरण करने त्रिदिवसीय स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान बुधवार को शुरू हुआ। नर्सिंग विद्यार्थी, आशा, ए.एन.एम. व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दल पहले दिन 4,687 घरों तक स्वास्थ्य सन्देश लेकर पहुंचे। शहर से लेकर गाँव तक अभियान पूरे जोर-शोर से चला।

सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि सर्वे के दौरान दलों ने 97 स्थानों पर मच्छरों के लार्वा चिन्हित किए और उनका उपचार किया। कुल 598 बुखार के रोगी मिले जिनकी रक्त की स्लाइड जाँच हेतु बनाई गई व दवा दी गई। स्वाइन फ्लू के लिए 4,687 घरों पर 11,434 व्यक्तियों, 35 विद्यालयों के 5,648 विद्यार्थियों, 2 हॉस्टल के 148 व 2 रैन बसेरों के 84 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई जिसमे से 1 हजार व्यक्तियों में आईएलआई (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) यानिकी खांसी-जुकाम के लक्षण पाए गए। एपीडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह ने बताया कि दलों द्वारा मौके पर एंटीलार्वल गतिविधियाँ करते हुए आमजन को इससे जोडऩे का प्रयास किया गया। एंटी एडल्ट गतिविधियों के अंतर्गत मेट व इलेक्ट्रिक रैकेट के उपयोग की सलाह दी गई।

स्वास्थ्य भवन में प्रात: नर्सिंग विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने एंटी लार्वल गतिविधियों पर जोर देते हुए आमजन को इसे दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करने को कहा। उपनिदेशक डॉ. संदीप अग्रवाल ने मलेरिया-स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने का सन्देश दिया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर ने योजनाबद्ध तरीके से घर-घर अभियान को लेजाने का आह्वान किया। नर्सिंग विद्यार्थी रैली के रूप में निकलकर डिस्पेंसरी वार दलों में विभक्त होकर घर-घर पहुंचे। इनमे एमएन इंस्टिट्यूट, चलाना नर्सिंग कॉलेज और राजीव गाँधी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी शामिल रहे।


वृद्धजन भ्रमण पथ पर जागरण
सवेरे वृद्धजन भ्रमण पथ पर सैर को आए व्यक्तियों को भी अभियान से जोडऩे का प्रयास किया गया सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी, बीसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. एम. अबरार पंवार व नीलम प्रताप सिंह द्वारा एंटी लार्वा गतिविधियों की जानकारी दी गई और मौके पर पक्षियों के परिंडो में लार्वा चिन्हित कर साफ करवाए गए।