बीकानेर। विश्व विरासत दिवस और बीकानेर स्थापना दिवस के उपलक्ष में इन्टेक बीकानेर चैप्टर ‘विरासत बीकानेर’ का कार्यक्रम 16 अप्रेल 2018 को प्रात: 10 बजे स्थानीय रोटरी सभा भवन, बीकानेर में आयोजित किया जायेगा जिसमें बीकानेर की बहुआयामी धरोहर तथा हमारी सांस्कृतिक सम्पन्नता के बारे में चर्चा-परिचर्चा होगी।

हमारी विरासत को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने के लिये उल्लेखनीय कार्य करने वाली पांच प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा जिनमें- शिवराज छंगाणी (साहित्य), ब्रिगेडियर जगमाल सिंह (सैनिक सेवा), अरूणप्रकाश गुप्ता (समाज सेवा), सत्तार खिलजी (चिकित्सा) और तरूणा शेखावत (पर्यटन) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल अभय कुमार गुप्ता के कर-कमलों से सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.के. गहलोत, पूर्व कुलपति पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर करेंगे।

सम्मान समारोह में ‘सूरमाओं की धरती बीकानेर’ विषय पर ब्रिगेडियर जगमाल सिंह, ‘सांस्कृतिक मरूधरा बीकानेर’ विषयक विचार शिवराज छंगाणी और ‘बीकानेर इतिहास के झरोखे से’ विषय पर विचार, शिक्षाविद् श्रीमती सरोज राठौड़ प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम का संचालन इण्टेक के कन्वीनर पृथ्वीराज रतनू करेंगे।