24nov-amrita haat
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव नीलकमल दरबारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिला सशक्तीकरण में अहमी भूमिका निभा रहे हैं। इनके माध्यम से महिलाएं संगठित होकर सशक्त हो रही है। दरबारी ने जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में अमृता हाट के उद्घाटन समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास बहुत हुनर है, लेकिन अवसर और आर्थिक संसाधनों की कमी के चलते वे इस हुनर का प्रयोग स्वयं को सशक्त बनाने में नहीं कर पाती है।

अमृता हाट जैसे आयोजनों के माध्यम से स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं को आर्थिक सशक्तता का एक नया मंच मिला है। इन समूहों को भावी पीढ़ी को इस कार्य से जोड़ते हुए नए-नए क्षेत्रों में कौशल का विकास कर काम करने की आवश्यकता है। प्रभारी सचिव ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है, ये समूह इस शक्ति का प्रयोग कर सफलता के उदाहरण स्थापित करें। दरबारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक सशक्तता के साथ-साथ जागरूक नागरिक के रूप में भी अपनी भूमिका निभाए। इस अवसर पर जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि अमृता हाट एसएचजी से जुड़ी महिलाओं के आर्थिक उन्नति के लिए बड़ा कदम है। ऐसे समूहों को और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष अमृता हाट मेला पिछले वर्षों के मेलों की बिक्री का रिकॉर्ड तोडऩे में सफल होगा। पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने कहा कि यह दूर दराज की महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर है जिससे इन समूहों से जुड़ी प्रत्येक महिला को लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीकानेर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और महिलाएं उपस्थित थी।
100 स्टॉल पर उपलब्ध होंगे विभिन्न उत्पाद
कार्यक्रम में महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक मेघा रतन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पिछले दो वर्षों में आयोजित अमृता हाट मेलों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों में आयोजित हुए मेलों में 34 लाख रूपए की बिक्री हुई। मेले में 100 स्टॉल लगाई गई हैं। इन स्टॉल्स पर कशीदाकारी, हेन्डीक्राफ्ट सामान, केर सांगरी, गरम कपड़े, बड़ी-पापड़, फ्लावर्स, अचार मुरब्बा, लाख की चूडिय़ां, कांच का सामान, सलवार सूट, रेडीमेड गारमेन्ट आदि बिक्री के लिए उपलब्ध है। अमृता हाट के दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं, संगोष्ठियां, उद्यमिता-सेल्समेनशिप सत्र व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अमृता हाट के आयोजन में सह संयोजक जिला उद्योग केन्द्र, सह आयोजक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बीकानेर तथा सह व्यवस्थापक युवा भारत संस्थान बीकानेर हंै। हाट में अलवर, जोधपुर, बाडमेर, चूरू, भरतपुर, कोटा, हनुमानगढ़ सहित विभिन्न जिलों से आए महिला स्वयं सहायता समूह भाग ले रहे हैं। मेला 28 नवम्बर तक प्रतिदिन प्रात: 11 से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।