29oct- chmo 20171
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। डेंगू-मलेरिया व स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन मोड पर हर संभव प्रयास जारी हैं। रविवार को आयुष चिकित्सकों के जुडऩे से मिशन को नई ऊर्जा मिली। रविवार को पारीक चौक के ज्ञानोदय भवन में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकार के नेतृत्व में आयुष दल द्वारा विशेष शिविर लगाकर आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार किया गया जिसे क्षेत्र के 527 व्यक्तियों को पिलाया गया।

सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सा संस्थानों में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ. गजेन्द्र सिंह तंवर, डॉ. सुनील कुमार मीणा, डॉ. सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया, आयुष कम्पाउण्डर शिवलाल सारण व सहायक मलेरिया निरीक्षक अशोक व्यास की टीम ने मौके पर ही काढ़ा तैयार कर आमजन को पिलाया। मौहल्ले वासियों ने पूरी तत्परता से एक-एक व्यक्ति को घरों से बुलाकर काढ़ा पिलाने में सहयोग दिया। डॉ. इंदिरा प्रभाकर ने मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों व एंटीलार्वा गतिविधियों की जानकरी दी। डॉ. गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि नीम, गिलोय व अन्य गुणकारी जड़ी-बूटियों से तैयार काढ़े से निश्चय ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है जिससे पहले तो संक्रमित होने का जोखिम कम हो जाता है और हो जाए तो रोगी तुलनात्मक रूप से जल्दी ठीक होता है। विभाग द्वारा सुभाषपुरा, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी व तेलीवाड़ा क्षेत्र में फोगिंग व एंटी लार्वा गतिविधियाँ की गई।