19jan2018 om2
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डॉटर्स आर प्रिशियस महोत्सव-2 के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर स्थानीय किसान भवन में 150 डेप रक्षको/कन्या रक्षको को ‘बेटियां अनमोल हैÓ संदेश प्रभावशाली ढंग से आमजन के दिलों में पहॅुचाने का प्रशिक्षण दिया गया। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि डॉटर्स आर प्रिशियस संवाद कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालयों, सरकारी-निजी महाविद्यालयों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ मेडिकल, नर्सिंग, तकनीकी, प्रबन्धकीय संस्थानों में युवाओं के साथ संवाद आयोजित किए जाएंगे।

TNweb

इसमें पॉवर पाईन्ट प्रस्तुतिकरण तथा वीडियो क्लिप्स के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के विरूद्ध मजबूत संदेश दिया जाएगा। खंडवार 2 पारियों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे विभाग के चिकित्साधिकारी, आयुष चिकित्सक, लेखाकार, आशा सुपरवाइजर, मेलनर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट आदि स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुए। प्रशिक्षण में डीपीएम सुशील कुमार, आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण, डॉ. मनुश्री सिंह, डॉ. मोहित ओझा, डॉ. तनुश्री सिंह, डॉ. हिना आफताब द्वारा मूलत: बेटी-बेटे को लेकर प्रचलित अंतरों को भ्रम साबित करने और मिथ्या धारणाओं को तोडऩे के गुर सिखाए। इसके अलावा पीसीपीएनडीटी एक्ट, आईपीसी, लिंगानुपात, मुखबीर योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, डिकॉय ऑपरेशन व अन्य विभागीय प्रयासों के बारे में रोचक तथ्यों व विडियो क्लिप के माध्यम से समझाया गया। पब्लिक स्पीकिंग व सम्प्रेषण दक्षता का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर एपीडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह व एनपीपीसीडी के इंस्ट्रक्टर संदीप जोशी भी उपस्थित रहे।

lotus add3

24 जनवरी को बेटियां बचाने के लिए भरेंगे सामूहिक हुंकार गर्भ में पल रही बेटियों की रक्षा करने 24 जनवरी को “डॉटर्स आर प्रिशियस” महोत्सव -2 का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत पूरे राज्य में एक साथ एक दिन 5000 से ज्यादा स्कूल-कॉलेजों में लाखों विद्यार्थियों से संवाद होगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मुहीम “डॉटर्स आर प्रिशियस” जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन द्वारा बढ़ाया जा रहा था अब इसकी बागडोर प्रशिक्षित ‘डेप रक्षकोंÓ को सौपी जा रही है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन शिक्षण संस्थाओं में डॉटर्स ऑर प्रीसियस के तहत वृहद् स्तर पर बेटी बचाओ अभियान की अलख जगाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत् 17 नवम्बर 2017 को भी बीकानेर के 35 शिक्षण संस्थानों पर कार्यक्रम कर 8431 युवाओं को जानकारी दी गई थी।