4jan-om1ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। श्री गोपेश्वर विद्यापीठ और डिसेंट किड्स द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रकृति संरक्षण सप्ताह ‘प्रवाह’ के दूसरे दिन बिस्कुट खाओ और पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सप्ताह के प्रभारी राणसिंह राजपुरोहित के अनुसार डिसेंट किड्स स्कूल में आयोजित हो रहे इस सप्ताह में आज अंतिम सत्र में डी आर डी ओ के पूर्व निदेशक विख्यात वैज्ञानिक डॉ एच पी व्यास के सान्निध्य में आयोजित संवाद कार्यक्रम में व्यास ने संभागियों के विभिन्न प्रकार के प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान किया। डॉ व्यास ने बहुत ही प्रसन्नता के साथ कहा कि इतने शानदार सवाल जिस तरह से संभागियों द्वारा पूछे जा रहे हैं, निश्चित रूप से देश का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने विद्यापीठ के इस तरह के नवाचारों को बहुत ही सार्थक और सकारात्मक काम की संज्ञा देते हुए इस तरह के आयोजन अनवरत जारी रखे जाने का सुझाव दिया।

lotus add3

इस अवसर पर डॉ व्यास को शॉल, साफा और सेवाभिनंदन पत्र भेंट कर विद्यापीठ के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान रवि अग्रवाल और आईआईटीयन पंकज ने भी संभागियों के प्रश्नों के जवाब दिए।
सप्ताह की सह प्रभारी रेखा गुलगुलिया ने बताया कि इस से पूर्व रवि अग्रवाल ने मॉडल निर्माण संबंधी प्रशिक्षण दिया। कमलचंद धोबी, राजेंद्र कुमार पालीवाल, रामचरण जीनगर, विनोद सिंह राजपुरोहित, राखी बिनावरा और रिया दूगड़ द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी सामग्री निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया।