15nov-om terapanth mahila mandal
ओम एक्सप्रेस न्यूज । गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल ने केन्द्र द्वारा निर्देशित स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को भट्टड़ स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में मंडल की बहनों ने स्वच्छ भारत गीत का संगान किया। मंडल अध्यक्ष मंजू आंचलिया ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनायें दी व स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ‘निर्माण’ कार्यक्रम के तहत हमारा उद्देश्य है कि बच्चे स्वच्छ रहें व स्वच्छता को अपनाएं। इसलिए महिला मण्डल स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रेरित करती हैं। अभातेमम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या सुधा भूरा ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि बच्चे अगर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे तो परिवार के सभी जन स्वच्छता अपनाएंगे।

उन्होंने कहा कि परिवार से पड़ौस व फिर मौहल्ला स्वच्छ हो जाएगा और मौहल्ले का असर पूरे कस्बे व शहर पर पड़ेगा। श्रीमती भूरा ने कहा कि स्वच्छ रहना व स्वच्छता बनाये रखना हमारा प्रथम कर्त्तव्य है जिसका सभी पालन करें। कार्यक्रम में मंत्री संजू लालाणी ने बच्चों को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया व एक कहानी के माध्यम से बच्चों को ईमानदारी की प्रेरणा दी। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने पूरे कार्यक्रम में सहयोग किया और मंडल की बहनों के सहयोग से अच्छा कार्यक्रम रहा। तेरापंथ महिला मण्डल की सुमन छाजेड़, प्रेम बोथरा व सुनीता डोसी आदि बहनों ने ‘निर्माण’ कार्यक्रम में सहभागिता दी।