11nov- om shiv mandie
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। जैसलमेर रोड पर रंगा कॉलोनी के प्रवेश से करीब आधा किलोमीटर दूर बंगला नगर में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार बगेची (मोक्षधाम) में नवनिर्मित शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पर पांच दिवसीय अनुष्ठान वयोवृद्ध पंडित नथमल पुरोहित के आचार्यत्व में शुरू हुआ। बगेची के अध्यक्ष विजय राज डांवर ने बताया कि पांच दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरूआत जल यात्रा से हुई।

11nov- om shiv mandie.1

जल यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए संकीर्तन भजन गा रहीं थीं। बगेची परिसर में प्रायश्चित स्नान व हवन उसके बाद मंडप प्रवेश होगा। इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व महाप्रबंधक आर.के. सोनी, बाबूलाल सोनी, धनराज सोनी व राधा किशन सोनी ने सपत्नीक हवन में आहुतियां दी। बगीची के सचिव झंवर लाल धुपड़ ने बताया कि रविवार 12 नवम्बर गणेश एवं मंडल पूजन सुबह आठ बजे, अग्नि प्राकट्य,हवन दोपहर डेढ़ बजे, अग्नि जलाधिवास शाम चार बजे व आरती शाम छह बजे होगी। सोमवार 13 नवम्बर को गणेश एवं मंडल पूजन सुबह आठ बजे से दोपहर बारह बजे तक हवन दोपहर दो से पांच बजे तक,अन्नाधिवास शाम पांच बजे। मंगलवार 14 नवम्बर को गणेश एवं मंडप पूजन सुबह आठ से 12 बजे तक, हवन सुबह ग्यारह से दोपहर एक बजे तक, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक महास्नान, शाम 5 बजे नगर परिक्रमा, शय्याधिवास व आरती शाम छह बजे होगी।

द्वादशी 15 नवम्बर को गणेश एवं मंडप पूजन, हवन सुबह आठ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक, मूर्तिभ्यास एवं प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 1.13 से 2.41 तक व आरती तीन बजे होगी। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।