30oct-2017-om-anterjaat
ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। बीकानेर में पहला सर्वधर्म अन्र्तजातीय सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन श्रीमती नीरा सक्सेना स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन में 15 युवक/युवतियों ने शिरकत की। ट्रस्ट के पुरानी गिन्नाणी स्थित कार्यालय में प्रमुख समाजसेवी और उद्यमी डॉ. नरेश गोयल और जुगल गहलोत ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. गोयल ने कहा कि ट्रस्ट की सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियां समाज के व्यापक हित में है। आज अन्र्तजातीय सामूहिक विवाह देश और समाज की जरूरत है।

प्रमुख उद्यमी गहलोत ने कहा कि बीकानेर में पहले सर्वधर्म अन्र्तजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन एक विशिष्ट उपलब्धि है। ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सक्सेना ने बताया कि ट्रस्ट समग्र मानव कल्याण के कार्यक्रमों में जुटा हुआ है।
ट्रस्ट के सचिव अंकुर सक्सेना ने ट्रस्ट की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में अतिथियों ने ट्रस्ट : एक परिचय पुस्तिका का विमोचन किया। समारोह में सामाजिक सेवा और विशिष्ट सहयोग के लिए अतिथियों ने 11 जनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में पूर्व पार्षद, आनन्द सिंह भाटी, भामाशाह सम्मान श्रीमती विद्यालता भटनागर, मोहम्मद अली, राजेश भटनागर, महेश प्रसाद निगम, रमेश चन्द्र गुप्ता, सुरेश मोदी, गोविन्द लाल माथुर, कृष्ण मुरारी भारतीय और देव किसन सक्सेना, केदार नाथ सक्सेना, संजय सक्सेना शामिल है। सम्मेलन में माली, भार्गव, कायस्थ और विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।