27nov-om-bhagvt.1
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। भीनासर स्थित श्री मुरली मनोहर मैदान में चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के दौरान आज सुबह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का -‘शुुभारंभ केन्द्रीय जल संरक्षण राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के कर कमलों से हुआ इस दौरान यज्ञ प्रणेता स्वामी श्री भरतदासाचार्य महाराज भी मौजूद थे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए चन्द्र प्रकाश रंगा ने बताया कि रोज सांय वृन्दावन की प्रसिद्ध रासलीला का मंचन भी मुरली मनोहर मैदान में बहुत जोर -शोर से चल रही हैं। रंगा ने आगे बताया कि आज से कथा के दौरान बीकानेर व आस-पास के कई ग्रामीण ईलाको से यज्ञ व कथा हेतु नि:-शुल्क बस की सेवा लगाई गई है।

कार्यक्रम के अगले चरण में यज्ञ प्रणेता स्वामी भरतदासाचार्य महाराज द्वारा सभी भक्तों को धर्म संदेश दिया जिसका अनेक लोगो ने लाभ प्राप्त किया। इस दौरान मोहन सुराणा, द्वारका दास पच्चिसिया, बजरंग सारड़ा, नृसिंह दास मिमाणी, किरण कुमार मून्धड़ा, बलदेव मून्धड़ा, गोपाल अग्रवाल, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के पूर्व भागवत कथा के मूख्य यजमान राजकुमार मंजू सारड़ा द्वारा भागवत कथा की पोथी यात्रा मुरली मनोहर मंन्दिर से लाई गई जिसमें भागवत कथा के मुख्य कथावाचक पंण्डित जुगल किशोर शास्त्री भी थे।