भवानी शंकर शर्मा की जनश्रद्धांजलि में भावुक हो गए वक्ता, विधायक महापौर यूआईटी चेयरमैन बीजेपी कांग्रेस लोकजनशक्ति साहित्यकार पत्रकारों और विभिन समाजो ने किए शब्दसुमन अर्पित

3jan om bhvani

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। सरलमना स्वच्छ राजनीति के धनी युगपुरुष सर्वधर्म समभाव के परिचायक जान हितेषी परपीड़ा के समाधान के अग्रणी पुरुष आध्यात्मिक चिंतन के पुरोधा राजनीति के चाणक्य सहज सरल और दूरद्रष्टा ना जाने कितने उद्बोधनों से आज बीकानेर के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा को शब्द सुमन अर्पित किए गए अवसर था धरणीधर रंग मंच परिसर पर बीकानेर की जन श्रद्धांजलि कार्यक्रम का जो भवानी भी के लिए आयोजित की गयी
बीकानेर पूर्व की विधायक शुश्री सिद्धि कुमारी जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जब वे पहली बार विधायक बनी तब भवानी शंकर जी महापौर थे और में बीजेपी से विधायक लेकिन जब भी उनसे किसी काम के लिए वार्ता हुई तब ऐसा लगा ही नही की में किसी अन्य दल के राजनेता से बात कर रही हु और उनका स्नेह मुझे और मेरे परिवार को हमेशा मिलता रहा है मेरे घर जब उनके निधन की सुचाना आई तब किसी को भी इस बात का यकीन नही हुआ कि अपनत्व का धनी अब हमारे बीच से अचानक चला गया रुंधे गले से सिद्धि कुमारी जी ने कहा कि उनके स्थान की पूर्ति संभव नही यह कांग्रेस की नही सम्पूर्ण बीकानेर की अपूरणीय क्षति है

lotus add3
बीकानेर नगर निगम महापौर नारायण चोपड़ा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सहृदय सरल विचार और सबके साथ चलने वाले भवानी भाई सबके रंग में रंगने वाले थे यही कारण था कि बीकानेर का जो भी व्यक्ति उनसे मिला उनका कायल हो गया
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पूर्व काबीना मंत्री डॉ बुलाकिदास कल्ला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सादा जीवन उच्च विचार के प्रणेता और सभी वर्गों में लोकप्रिय थे भवानी भाई एक मात्र राजनेता जिनकी स्वीकार्यता शहर और गावो कि राजनीति में स्वीकार्य हुई बीकानेर के विकास में भवानी भी का अभूतपूर्व योगदान है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो साइकलिंग हो या कुश्ती को प्रत्साहन सभी मे भवानी शंकर जी ने कार्य किया उनका कार्यकाल चाहे सता से चाहे विपक्ष से हर वक़्त उनकी करत्वनिस्था बीकानेर के प्रति रही यही कारण था कि वे एक सुलझे हुए राजनेता थे उनका निधन बीकानेर ही नही सम्पूर्ण राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है
यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने शब्दाजंलि देते हुए कहा कि अभी जब वे यूआईटी की कुर्सी पर बैठे तब भी भवानी भाई का मार्गदर्शन मिलता रहा है ही में एक समस्या की समाधान की बात थी तो भवानी भाई ने तुरंत रास्ता दिखला दिया उनके लिए शहर पहले था उसके विकास के लिए पार्टी नही इसलिए सभी दलो में वे लोकप्रिय रहे
भवानी भाई जी को शब्दांजलु देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य ने कहा कि भवानी भाइ का जीवन प्रेरणा दायीं है वर्तमान राजनीतिग्यो को भवानी भाई के जीवन से सिख लेनी चाहिए
आज शहर ने अपना एक ऐसा सपूत खोया है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है
शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि भवानी शंकर जी ने सदा संगठन को सर्वोपरि माना और उसके एक कर्मठ करत्वनिष्ठ सिपाही रहे अंत समय तक भी वे संगठनात्मक गतिविधियों में लगतार उपस्थित रहकर पार्टी के सेवा करते रहे उनके जीवन से हैम सबको सीखना चाहिए गांधीवादी पत्रकार और सबके लाडले भवानी भाई की यादों को चिरस्थायी बनाने का कार्य किया जाएगा
वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी ने कहा कि भवानी भाई किसी दल या समूह के एक कर्तव्यनिष्ठ तो थे ही सबसे बड़ी बात तो यह है कि राजनीति साहित्य और सेवा के एक ब्रांड की तरह थे भवानी भाई राजनीति बदली राजनैतिज्ञ बदले हवाये बदली लोगो के मुखोटे बदले लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी जो इंसान अपने विचार और सिदाँतो के साथ बना रहा बिल्कुल भी नही बदल वो नाम है भवानी शंकर शर्मा ऐसे व्यक्ति को चंद शब्दो मे पिरोना सूरज को दिया दिखाना है उनके लिए तो यही कह सकते है कि सादगी की राजनीति करने वालो ने आज अपना नेता खो दिया जो कि अपूरणीय है
शब्दाजंलि को वरिष्ठ नेता गोपाल गहलोत पूर्व सभा पति चतर्भुज व्यास देहात अध्यक्ष महेंदर गहलोत व्यापार संघ के कन्हैयालाल बोथरा उपमहापौर अशोक आचार्य वरिष्ठ नेता रिखबदास बोड़ा पूर्व भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य मोहन सुराणा श्रीलाल व्यास डॉ प्रीति गुप्ता डॉ वाचस्पति जोशी युधिस्ठिर सिंह भाटी राजेन्द्र जोशी रामसहाय हर्ष एडवोकेट जगदीश शर्मा आनद जोशी बजरं सिंह रॉयल विप्र अध्यक्ष भवर पुरोहित वूलन इंड्रस्टी से कमल कल्ला लोकजनशक्ति पार्टी के मंजूर किशन आज़ाद हीरालाल हर्ष नीरज दैया शिवलाल तेजी मुकेश राजस्थानी राजाराम स्वर्णकार राहुल जादुसांगत चित्रेश गहलोत मिलान गहलोट हनुमान चौधरी संजय शर्मा विश्वनाथ गौड़ कमल धोबी सहित उपस्थित समुदायों के लोगो ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बीकानेर से एक सच्चा कर्मयोगी चला गया जिसकी भरपाई करना बीकानेर की बस की बात नही
65 से अधिक संस्थाओं और पुष्करणा समाज वाल्मीकि समाज माली समाज शाकद्वीपीय समाज दलित समाज जैन समुदाय छ न्याति समाज वैश्य समाज कर्मचारी जगत साहियतकार समाज पंजाबी समाज पार्षद गण और आमजन ने आज भवानी भाई को श्रद्धांजलि अर्पित की
जन श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन हरीश बी शर्मा ने किया
जर्यक्रम के अंत मे 2 मिनट का मौन रखकर आतिमिक शांति की प्रार्थना की गई