10nov-om jan

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। जैन यूथ क्लब द्वारा आयोजित जैन ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुक्रवार की शाम डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में धूमधाम से हुआ। जहां महापौर नारायण चौपड़ा सहित विशिष्ट अतिथि चम्पालाल डागा, पदम जैन, विजय बांठिया, हरबंशलाल जैन और अमित डागा ने बैडमिंटन कोर्ट के मुख्य द्वार पर फीता काटकर बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का विधिवत् शुभारंभ किया।

आयोजन से जुड़े क्लब के सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि इस अवसर पर महापौर नारायण चौपड़ा ने सभी प्रतिभागियों और क्लब के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज से व्यक्ति का निर्माण होता है, उसमें संस्कार के बीज पड़ते हैं।जैन यूथ क्लब द्वारा जैन ओलम्पिक प्रतियोगिता और इसमें कई तरह के होने वाले खेल निश्चित रूप से प्रतिभाओं को आगे लाने और उनमें निखार लाने का काम करेंगे। उन्होंने सभी वर्ग के प्रतिभागियों से कहा कि में उम्मीद करता हूं कि सभी अनुशासन के साथ खेल को खेल की भावना से खेलेगें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पदम जैन ने प्रतिभागियों से कहा कि समाज की ओर से मिला मंच आपको राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर तक ले जा सकता है।

इसलिए जरुरी है कि आप अपने अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानें और उसके अनुरूप अपना खेल चुनें और एकाग्रता के साथ उस पर ध्यान दें। विशिष्ट अतिथि विजय बांठिया और हरबंशलाल जैन ने सभी को शुभकामनाएं दी वहीं अमित डागा ने खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन किया। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाएं व पुरुष और गणमान्यजन मौजूद रहे।