13jan2018-om2

ओम एक्सप्रेस न्यूज। ‘स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अन्तर्गत गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा शांति निकेतन में ‘प्राणिक हीलिंग विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका शासनश्री साध्वीश्री गुणमालाजी एवं शासनश्री कमलप्रभाजी के सान्निध्य में कार्यशाला रखी गई जिसका शुभारंभ मंडल की बहनों के मंगलाचरण से किया। अध्यक्ष मंजू आंचलिया ने जयपुर से आई मुख्य प्रशिक्षिका रेणु चिंडालिया व सहयोगी विजयश्री सेठिया का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ‘तनाव मुक्त जीवन शैली कैसे जिया जा सकता है इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त होगी। मुख्य प्रशिक्षिका रेणु चिंडालिया ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बताया कि तनाव क्या है तथा कैसे हम तनाव मुक्त रह कर अपना जीवन खुशनुमा बना सकते हैं।

PLF jaipur

उन्होंने जानकारी देते हुए प्रयोग द्वारा कई बीमारियों को ठीक करने का तरीका भी विस्तार से बताया। बीकानेर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजेन्द्र सेठिया व अतिथि विजयश्री सेठिया ने कार्यशाला में अपने विचार रखे। कार्यशाला में सुनिता पुगलिया ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। कार्यशाला में अणुव्रत संगठन मंत्री प्रकाश भंसाली व लगभग 200 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। पधारे हुए सभी आगन्तुकों का आभार मंत्री संजू लालानी ने किया।