23nov-om- vivah
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय युवा स्वर्णकार समाजसेवी संस्था के बैनर तले रानीबाजार स्थित श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में स्वर्णकार समाज का सामूहिक विवाह गुरुवार को सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष हनुमानप्रसाद कड़ेल, विधि सलाहकार एडवोकेट विजय प्रकाश गोयतान ने बताया कि सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए हिंदुस्तान के जाने-माने जादूगर आर.के.सोनी ने भी अपना जादू का शो इस दौरान दिखाया।

उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह का उद्देश्य सामाजिक सुधार-अपने बच्चों को सामूहिक विवाह करने हेतू पे्ररित करना था, दहेज प्रथा को बंद करने के प्रयास, समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत कर समाज का विकास करना, सामूहिक विवाह हेतू समाज को प्रोत्साहित करना प्रमुख रहा। उन्होंने यह भी बताया कि सामूहिक विवाह में दो जोड़े व एक तुलसी विवाह हुआ। इस दौरान सामाजिक कार्य के लिए तीस महिलाओं, 80 पुरुषों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ पिछले सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधे वर-वधू को दो साड़ी, एक शॉल, 1100 रुपए नकद दिए गए।

ये परम्परा भी आगामी सामूहिक विवाह समारोह भी लागू रहेगी। हनुमान प्रसाद कड़ेल ने बताया कि बाहर से आए हुए अतिथियों, स्वर्णकार समाज के समाजसेवियों का भी अभिनन्दन किया गया। एडवोकेट गोयतान ने बताया कि स्वर्णकार समाज के सामूहिक विवाह को सफल बनाने में हनुमान कड़ेल, श्याम सुंदर धूपड़, विजयप्रकाश, घेवरचंद डांवर, बालचंद कड़ेल, राजू जोड़ा, विजय डांवर, जगदीश कूकरा, दिनेश मौसूण, सम्पतलाल लावट, ओमप्रकाश बूटण, मेघराज मौसूण, गणेश सहदेवड़ा, राधेश्याम कड़ेल, सुंदरलाल मांडण, नथमल मांडण, बजरंगलाल धूपड़, जगदीश अग्रोया, लक्ष्मण धूपड़, रिद्धकरण ढल्ला, लीलाधर बूटण, उमाशंकर बूटण, सुंदरलाल भामा एवं समाज के अन्य लोगों का सहयोग रहा।