ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। महापौर नारायण चौपड़ा मंगलवार को प्रात: 9.30 बजे बीछवाल स्थित कच्ची बस्ती में सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। अभियान के तहत नियमित टीकाकरण के दौरान टीकों से छूट गए 2 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके नि:शुल्क लगाये जायेंगे।
सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 अक्टूबर को गुजरात के बडऩगर से एवं प्रदेशस्तर पर चिकित्सा मंत्री श्री कालीचरण सराफ द्वारा जयपुर निदेशालय में टीकों से वंचित रहे बच्चों को टीकों की खुराक पिलाकर सघन सघन मिशन इन्द्र धनुष अभियान की शुरूआत की गई। जिले में 70 ग्रामीण व 37 शहरी क्षेत्रों को मिलाकर कुल 107 विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे जो जनवरी तक प्रतिमाह हर बार आयोजित होंगे। लूणकरणसर खण्ड को छोड़कर सभी खण्डों में अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर सहित प्रदेश के 11 जिलों अलवर, बाडमेर, धौलपुर, जालौर, जोधपुर, करौली, पाली, प्रतापगढ, सवाई-माधोपुर, उदयपुर व जयपुर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में यह अभियान संचालित किया जायेगा।

आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने बताया कि अक्टूबार माह में 10 तारीख से, नवम्बर माह में 7 तारीख से एवं दिसम्बर व जनवरी माह में 8 तारीख से एक भी टीके से छूट रहे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके निशुल्क लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय अवकाश, 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं एमसीएचएन-डे होने पर सघन मिशन इन्द्रधनुष की गतिविधियां अगले दिवस पर आयोजित की जायेंगी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ. मंजुलता शर्मा ने जानकारी दी कि विभिन्न बीमारियों के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करने वाले हर टीके की अपनी अलग समय सारणी होती है लेकिन यदि उसके अनुसार वो टीके ना लगें तो भी कुछ टीके बाद में शुरू कर उन्हें प्रतिरक्षित किया जा सकता है। मिशन इन्द्रधनुष बच्चों के प्रति हुई एक बड़ी भूल को सुधारने का अच्छा मौका है।