15oct priti gupata
ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर।श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशाल जोड़ों के दर्द संबंधी नि:शुल्क आयुर्वेदिक कैम्प का उदघाटन नगर निगम के चेयर मेन श्री महावीर रांका, स्काउट एड़ गाईड़ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ड़ा विमला ढुकवाल व वैटिनरी युनिवर्सिटी के वाईस चासंलर ड़ा ऐ के गहलोत द्वारा पवन पुरी स्थित आयु मंत्रा आयुर्वेदिक एवं पचंर्कम केन्द्र मे किया गया ।

ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मगन लाल चांड़क ने बताया ड़ा प्रीति गुप्ता द्वारा आयोजित कैम्प मे बीजेपी शहर उपाध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा , पार्षद भगवती गोड़ व जम्मन लाल , बीजेपी मड़ल अध्यक्ष नृसिंह , घनश्याम कल्याणी ,शशी कोठारी ,सुशील यादव,चेतन पारीक,राम दयाल सेन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ट्रस्ट की रेनु जोशी ने बताया इस तीन दिवसीय शिविर के प्रथम दिन 155 रोगियों का ड़ा प्रीति गुप्ता ने नाड़ी प्रशिक्षण कर उपचार किया व इस तीन दिवसीय कैम्प दिनाक 15से 17 अक्टूबर तक चलने वाले नि:शुल्क कैम्प में जोड़ो का दर्द , कमर, घुटने व गर्दन
के दर्द ,साईटिका,गैस,गठिया,स्लिप डि़स्क व अन्य रोगों का ड़ा प्रीति गुप्ता द्वारा नि:शुल्क परामर्श व नि:शुल्क औषधि का वितरण किया जाएगा । इसका लाभ लेने के लिए रोगियों को खाली पेट नाड़ी प्रशिक्षण कर उचित उपचार किया जाएगा । विशेष आयुर्वेदिक व पंचर्कम द्वारा पूर्ण रूप से दर्द से मुक्ति सम्भव है।