ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। महान इटालियन विद्धान-राजस्थानी पुरोधा डॉ. लुईजिपिऔ टैस्सीटोरी की 98वीं पुण्यतिथि गत चार दशकों की सृजनात्मक आयोजनों की श्रंखला में आगामी 22 नवम्बर 17 से 24 नवम्बर 17 तक प्रज्ञालय एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा तीन दिवसीय राजस्थानी भाषा मान्यता को समर्पित ”ओळू-समारोह-17′ का आयोजन होगा।
राजस्थानी मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कवि-कथाकार कमल रंगा ने बताया कि समारोह के प्रथम दिन 22 नवम्बर 2017 को डॉ. टैस्सीटोरी के समाधि-स्थल पर प्रात: ‘नमन’ कार्यक्रम होगा। समारोह के दूसरे दिन युवा-वर्ग एवं छात्र वर्ग को राजस्थानी मान्यता के सर्मथन में ‘संकल्प’ का आयोजन होगा और समारोह के तीसरे दिन ‘भाषण-प्रतियोगिता’ का आयोजन रखा गया है।
समारोह हेतु शायर कासिम बीकानेरी, शिक्षा क्षेत्र के हरिनारायण आचार्य एवं संस्कृतिकर्मी शिवशंकर भादाणी को प्रभारी बनाया गया है।
प्रभारी कासिम, हरिनारायण एवं शिवशंकर ने संयुक्त रूप से बताया कि डॉ. टैस्सीटोरी की राजस्थानी भाषा, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व को दी गई महान् सेवाओं को एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के हर पहलू को जन-जन तक पहुँचाने के सकारात्मक-सृजनात्मक प्रयास संस्था द्वारा किए जा रहे हैं इसी क्रम में गत वर्षो से निरन्तर युवा एवं छात्र वर्ग को अपनी भाषा-संस्कृति से गहरे तक भावनात्मक-सृजनात्मक स्तर पर जोडऩे के प्रयास हो रहे है। इस बार का आयोजन भी इस भावना को लेके किया जा रहा है।