ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। वसुंधरा राजे सरकार द्वारा प्रायोजित लोक सेवकों को संरक्षण देने वाले विवादित तुगलकी अध्यादेश के विरोध में कांग्रेस ने राज्य और जिला स्तर पर व्यापक विरोध प्रदर्शनो का संचालन किया .प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष श्री रामेश्वर डूडी जी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा लाए अध्यादेश के खिलाफ जयपुर में राजभवन तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला. जयपुर में आयोजित हुए इस शांतिपूर्ण विरोध मार्च में बीकानेर शेत्र से कांग्रेस के कोलायत विधायक श्री भंवर सिंह भाटी जी और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला भी सम्मिलित हुए और इस तुगलकी फरमान का जमकर विरोध किया.

इस विरोध मार्च के दौरान पार्टी के नेताओं को पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया जिसके चलते पार्टी नेताओं और प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक और टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी . नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस से नोखा विधायक श्री रामेश्वर डूडी जी ने इस तुगलकी विधेयक का विधानसभा सत्र के दौरान भी जमकर विरोध किया और इस विधेयक को अलोकतांत्रिक करार दिया. मीडिया से वार्ता के दौरान सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि राज्य की बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार ने अपने कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए ही इस तरह का तुगलकी अध्यादेश पेश किया है.