18jan20181

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। गोल कटला स्टेशन रोड़ स्थित दिव्यांगता जागरूकता अभियान के कार्यालय संजीवनी फिजियोथैरेपी हॉल में ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों की कार्यशाला एवं परामर्श शिविर का आयोजन हुआ।

TNweb

कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील राठी ने किया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए फि जियोथैरेपिस्ट डॉ. अमित पुरोहित ने कहा कि ऑटिज्म से ग्रसित बच्चों की शीघ्र पहचान कर ईलाज करवाना चाहिए तथा समाज को भी इन बच्चों के साथ सकारात्मक रवैया रखना चाहिए। एडवोकेट सोमदत पुरोहित ने दिव्यांगो के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।

lotus add3

शिविर प्रभारी शहजाद अली ने बताया कि इस कार्यशाला में ऐसे बच्चें जो बोल नहीं पाते, अतिक्रियाशील है और दूसरे व्यक्तियों के साथ आँख मिलाकर बात नहीं करते आदि समस्याओं को लेकर अभिभावकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में गीता खत्री, दिव्या माहेश्वरी ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में किशन, दिनेश, नूतन सोलंकी आदि मौजूद थे।