19 nov- om geeriraj
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, बीकानेर एवम् सड़क सुरक्षा समिति, बीकानेर द्वारा रोटरी सभागार में विश्व स्मरण दिवस का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा समिति बीकानेर के सचिव राजेश मुंजाल ने बताया कि इस अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं में दिवंगत होने वाले लोगो को मोमबत्ती प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) यशवंत भाखर ने कहा कि ट्रेफिक रूल्स की पालना बहुत अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि देश में रोजाना चार सौ लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण प्राण गंवा रहे हैं। उन्होंने ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी नरेश चुघ ने सड़क दुर्घटना में काल कवलित होने वाले लोगों के प्रति शब्दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सड़क पर चलने के सुरक्षा नियमों के लिए जनचेतना आवश्यक है और इस सेवा कार्य के लिए वे सदैव तत्पर हैं।

19 nov- om geeriraj1

यातायात निरीक्षक सुमेर सिंह इंदा ने कहा कि सीट बेल्ट और हेल्मेट अत्यंत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन जनता के लिए ही होते हैं अत: इनका सहयोग ट्रेफिक रूल्स का पालन करें। जिला परिवहन अधिकारी ग्रेस कुमार अग्रवाल ने यातायात नियमों के पालन के लिए संकल्प लेने का आग्रह किया। सड़क सुरक्षा समिति के सचिव राजेश मुंजाल ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला और रूपरेखा उजागर की। पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि ट्रैफिक रूल्स की पालना सहयोगात्मक तरीके से की जानी चाहिए और इस के लिए अवेयरनेस अति आवश्यक है। रवि कथूरिया ने आभार प्रकट किया। के के व्यास के साथ गायत्री मंत्र का उच्चारण उपस्थित सभी संभागियों ने किया। इस अवसर पर श्रीमती विनोद राठौड़, श्रीमती सीमा माथुर, बनवारी लाल शर्मा इत्यादि सहित अनेक गणमान्य जन, प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी तथा दुर्घटनाग्रस्त मृतकों के परिजन भी उपस्थित थे।